सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह हुई छात्रा की हत्या ह्त्या का खुलासा किया है। पुलिस ने छात्रा के हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके पास से आला क़त्ल बरामद कर लिया है। पुलिस हिरासत मी ये युवक ने ने सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया बल्कि ह्त्या की वजह भी बताई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
पुलिस पूछताछ में क़ातिल प्रेमी ने बताया कि छात्रा और उसके बीच प्रेम सबंध चल रहा था। लेकिन छात्रा को उसके शादीशुदा होने का पता चल गया और उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। क़ातिल युवक मृतका की दूर का रिश्तेदार मेरठ निवासी बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके के गांव बितिया निवासी 22 वर्षीय मानवी गंगोह के IPS कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BPES (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के मुताबिक़ मगलवार को मानवी का कॉलेज में पेपर था। जिसके चलते मानवी पेपर देने कस्बा गंगोह के पास रादौर गांव में अपनी मौसी के यहां गई हुई थी। जहां से मानवी ने मंगलवार को कॉलेज में पेपर दिया और रात में मौसी के वहीं रुक गई थी। बुधवार की सुबह उसके मौसेरे भाई ने मानवी को गंगोह बीएस स्टेण्ड पर छोड़ दिया। जहां से मानवी रिक्शा लेकर कॉलेज पहुँच गई। जहां मेरठ के थाना मंडाली इलाके गांव डेरिया रीछोटी निवासी सागर मिल गया। Killer Lover Arrested
प्रेम संबंधों के चलते पॉलिटेक्निक के छात्र की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक़ सागर और मृतका मानवी के बीच पिछले चार साल से प्रेम सबंध चल रहा था। सागर ने छात्रा से शादीशुदा होने की बातक छिपाई हुई थी। कुछ दिन पहले छात्रा को सागर के शादीशुदा होने का पता चल गया था। जिसके चलते उसने सागर से बातचीत करना और मिला बंद कर दिया था। सागर को मानवी का बात ना करना नागवार गुजरने लगा। सागर ने मानवी से जबरन मिलने का दबाव बनाया लेकिन मानवी ने उससे मिलने से साफ़ इंकार कर दिया। Killer Lover Arrested

सागर को पता चल गया था कि मानवी मंगलवार और बुधवार को कॉलेज आएगी तो वह भी अपने साथियो के साथ कस्बा गंगोह पंहुच गया। जहां उसने पहले तो मानवी को रोकने का प्रयास किया। जब मानवी ने उससे बात करने से साफ़ मना कर दिया तो सागर उसको जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था। जब छात्रा ने उसकी हरकतों का विरोध किया तो सागर ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव कॉलेज से कुछ ही दुरी पर खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। Killer Lover Arrested
घटना को अंजाम देकर क़ातिल सागर मौके से फरार हो गया। छात्रा की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर क़ातिल की तालश में जुट गई। Killer Lover Arrested
ये भी देखिये …
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गुरूवार को पुलिस को सुचना मिली कि हत्यारोपी सागर पुत्र देवेन्द्र मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर खड़ा है जो भागने की फिराक में हैं। थाना गंगोह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क़ातिल सागर को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्त सागर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 छुरा और मृतका के मोबाईल फोन को कस्बा गंगोह के पास के आम के बाग से रामद कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त सागर ने बताया कि मैंने बी.ए तक पढाई की है व सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। मृतका के साथ पिछले चार साल से प्रेम संबध चल रहा था। जैसे ही मृतका को पता चला की वह शादीशुदा है तो उसने पिछले कुछ दिनों से उससे बात करना कम कर दिया था। Killer Lover Arrested
अवैध संबधों की भेंट चढ़ी मासूम बच्ची, चाची के प्रेमी ने बलात्कार के बाद कर दी हत्या, प्रेमी के साथ आरोपी चाची गिरफ्तार
सागर को भी पता चला कि उसकी दोस्ती किसी और लड़के से हो गई है। जिसकी वजह से मृतका ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। बुधवार को वह मे मृतका से मिलने गंगोह गया था। जहां फोन पर बात करने को लेकर इन दोनो के बीच में कहासुनी हुई। मृतका उससे बात करने के लिये मना करने लगी तभी उसने क्रोध में आकर छुरे से उसकी हत्या कर दी और मृतका का मोबाईल फोन व छुरे को कस्बा गंगोह मे आम के बाग में छुपा दिया था जिसे ज़िला सहारनपुर के गंगोह की पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। Killer Lover Arrested