सहारनपुर : शनिवार को कारगिल विजय दिवस देश भर में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां वायुसेना के जाबाजों ने करतब दिखाए वहीं कारगिल युद्द में शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कारगिल युद्द में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कारगिल विजयी दिवस की रजत जयंती के मौके पर वायुसेना के जवानों ने न सिर्फ लड़ाकू विमानों से करतब दिखाए बल्कि गरुड़ कमांडो ने 10 हजार फ़ीट से छलांग लगाकर हवा में करतब दिखाते हुए सुरक्षित लैंडिंग कर सबको चौंका दिया। इस दौरान अभूतपूर्व मारक क्षमता वाले जेट विमानों ने अपने करतब दिखाए।
सरसावा वायुसेना स्टेशन में कारगिल विजय दिवस पर शानदार एयर शो का आयोजन
आपको बता दें कि 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत की याद में हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। इस बार कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ या रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को शुरू हुआ था और उसी वर्ष 26 जुलाई को समाप्त हुआ था। यह युद्द लद्दाख के कारगिल जिले के बीहड़, दुर्गम इलाकों में हुआ था। जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने LoC करके भारत की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। लेकिन जैसे ही भारतीय सेना को इसकी भनक लगी तो बहादुर जवानों ने न सिर्फ पाकिस्तान को इस लड़ाई में धूल चटा दी बल्कि शौर्य की एक ऐसी मिसाल पेश की जो इतिहास के पन्नों में सवर्णों अक्षरों में लिखी गई।
पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पहाडि़यों पर 5 हजार से भी ज्यादा सैनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। भारत सरकार को जब घुसपैठ की जानकारी मिली तब पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय चलाया गया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि इस लड़ाई में लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी हैं, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेजों और पाकिस्तानी नेताओं के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तान की सेना प्रत्यक्ष रूप में इस युद्ध में शामिल थी।
8 मई 1999 को पाकिस्तान की 6 नॉर्दर्न लाइट इंफैंट्री के कैप्टन इफ्तेखार और लांस हवलदार अब्दुल हकीम 12 सैनिकों के साथ कारगिल की आजम चौकी पर कब्जा जमाए बैठे थे। उन्होंने देखा कि कुछ भारतीय चरवाहे कुछ दूरी पर अपने मवेशियों को चरा रहे थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने आपस में इन चरवाहों को बंदी बनाने रची लेकिन इसी बीच उनके दिमाग में आया किउन्हें बंधक बनाया तो चरवाहे उनका सारा राशन खा जाएंगे। कुछ देर बाद ये चरवाहे भारतीय सेना के 6-7 जवानों के साथ वहां वापस लौटे और पाकिस्तान के नापाक इरादों की पोल खुल गई। कारगिल युद्द में भारत के 527 सैनिक शहीद हो गए। जबकि पकिस्तान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
सहारनपुर में कल सरसावा वायु सेना स्टेशन में होगा पहला एयर शो!
शनिवार को कारगिल विजय के रजत जयंती के मौके पर सरसा वायु स्टेशन पर एयर शो हुआ। इस दौरान आसमान में विमानों की तेज आवाज के कारण हुई गड़गड़ाहट से नागरिकों की निगाहें सीधे आसमान पर टिक गईं। आमजन के लिए ये दुर्लभ क्षण था, जब फाइट जेट बेहद तेज गति के साथ आसमान में आड़े, तिरछे, सीधे तथा लंबवत अवस्था में अपने करतब दिखा रहे थे। एयर शो में शामिल होने वाले युद्धक विमान सुखोई तथा जगुआर बालाकोट एयर स्ट्राइक तथा उससे पूर्व कारगिल में अपनी बेहतरीन क्षमताओं का प्रदर्शन कर ही चुके हैं।
एयर शो के दौरान आकाशगंगा टीम के गरुड़ कमांडो 10000 फीट की ऊंचाई से उतरे। मिसाइल तथा मशीनगनों से लैस एमआई 17 हेलीकॉप्टर से वायु सेवा के गरुड़ कमांडो रस्से के सहारे नीचे उतरे। एक एएन 32 और दो डोर्नियर विमान एक फॉर्मेशन में उड़ते हुए आए। गरुड़ कमांडो काफी दूर तक हवा में सैकड़ों फुट की ऊंचाई पर हवा में हेलीकॉप्टर के सहारे लटके हुए ऑपरेशन के लिए गए। फाइटर जेट अंबाला से उड़कर वायुसेना स्टेशन सरसावा के मैदान के ऊपर से तेजी से निकले। जगुआर विमान त्रिशूल फॉर्मेशन में निकले।
बेहद मारक अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदने वाले सुखोई 30 जेट विमान को उड़ा रहे पायलट ने ने हवा में हैरतअंगेज तरीके से विभिन्न मुद्राएं बनाकर अपनी शानदार संतुलन क्षमता का परिचय दिया। सुखोई 30 ने 1200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ते हुए सैकड़ो फुट की ऊंचाई से नीचे जमीन पर बने टारगेट पर बम बरसाए।
राष्ट्रीय लोक अदालत 2024: सहारनपुर में 13 जुलाई को होगा आयोजन
मिडिया प्रभारी शांतनु प्रसाद सिंह ने बताया कि कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, भारतीय वायु सेना 12 जुलाई से 26 जुलाई 24 तक वायु सेना स्टेशन सरसावा में ‘कारगिल विजय दिवस रजत जयंती’ मना रही है, जिसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों का सम्मान किया जा रहा है। वायु सेना स्टेशन सरसावा की 152 हेलीकॉप्टर यूनिट (एचयू), ‘द माइटी आर्मर’ ने ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 28 मई 1999 को, 152 एचयू के स्क्वाड्रन लीडर आर पुंडीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मुहिलन, सार्जेंट पीवीएनआर प्रसाद और सार्जेंट आरके साहू को तोलोलिंग में दुश्मन के ठिकानों पर लाइव स्ट्राइक के लिए ‘नुब्रा’ फॉर्मेशन में उड़ान भरने का काम सौंपा गया था। हमले को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद, उनके हेलीकॉप्टर पर दुश्मन की स्टिंगर मिसाइल ने हमला कर दिया, जिससे हमारे चार वीर योद्धा शहीद हो गए। असाधारण साहस के इस कार्य के लिए उन्हें मरणोपरांत वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया। उनके सर्वोच्च बलिदान ने यह सुनिश्चित किया कि उनका नाम भारतीय वायुसेना के इतिहास में सदैव अंकित रहेगा।