IAS पूजा खेडकर : प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई तरह के विवादों में आई प्रशिक्षु आईएएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने बड़ी कार्यवाई की है। UPSC ने पूजा खेडकर को आईएएस से बर्खास्त कर दिया है। यानी पूजा खेड़कर की अस्थाई उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। वह अब भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगी। UPSC के फैसले के अनुसार पूजा खेडकर अब कभी भी अधिकारी नहीं बन सकेगी।
आपको बता दें कि प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर पर आरोप लगा था कि उसने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में उन सुविधाओं की मांग की जिनकी वह हकदार नहीं थीं। अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा तक कर लिया था। महिला होने के साथ साथ पूजा पर अपने पद का बेजां दुरुपयोग करने के भी आरोप लगे थे।IAS Puja Khedkar
यूपीएससी परीक्षा के दौरान एआई-आधारित सीसीटीवी निगरानी स्थापित करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर रहा है
UPSC संघ लोक सेवा आयोग ने पहले बता दिया था कि अगर पूजा खेडकर पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए बाकायदा पूजा खेडकर को इस बारे में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। आयोग ने नोटिस में पूछा था कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। IAS Puja Khedkar
आयोग ने दिल्ली पुलिस को भी उसकी शिकायत की थी कि “पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान पहचान पत्र बनवाए।” शिकायत में कहा गया है कि खेडकर ने धोखाधड़ी से परीक्षा दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। IAS Puja Khedkar
काठमांडू विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दरसअल प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का तबादला पुणे से वाशिम कर दिया गया था। उन्हें अतिरिक्त सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्ति मिली थी। इसके बाद जिलाधिकारी सुहास दिवसे ने वरिष्ठ अधिकारियों को खेडकर के आचरण के बारे में जानकारी दी थी। पूजा खेडकर पर आरोप लगाया गया कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में उन सुविधाओं की मांग की, जिनकी वे हकदार नहीं थीं। IAS Puja Khedkar
इसके अलावा उन पर एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने का भी आरोप है। खेडकर पर अपने पद का बेजां दुरुपयोग करने का भी आरोप है। बताया गया है कि पूजा खेडकर ने अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ के प्लेट लगवाई। इस निजी कार में पूजा खेडकर वाशिम की सड़कों पर घूमती नजर आईं। IAS Puja Khedkar