G-20 Bharat : G20 सम्मिट की सफलता से विश्वगुरु बना भारत, दुनिया भर में हो रही जय जयकार

G-20 Bharat

G-20 Bharat : G20 सम्मिट की सफलता से विश्वगुरु बना भारत, दुनिया भर में हो रही जय जयकार

 

Published By Roshan Lal saini

G-20 Bharat : भारत में जी20 सम्‍मेलन खत्‍म हो गया और अब इसके बारे में हर कहीं बातें हो रही हैं। भारत में जहां विरोधी इस सम्‍मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पश्चिमी देशों के जानकार भी इसे एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर करार दे रहे हैं। पीएम मोदी ने न केवल 20 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लेकर आए बल्कि उन्‍होंने वैश्विक समस्याओं को हल करने के लिए इसे एक अच्छी स्थिति करार दिया। लेकिन यूक्रेन में जारी युद्ध पर समूह के नेताओं में मतभेद थे और घोषणा पत्र के साथ ही ये मतभेद भी खत्‍म हो गए। इस शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले कई लोग इसे लेकर काफी आशंकित थे।

G-20 Bharat

 

ये भी देखिये…

पीएम मोदी सम्‍मेलन के पहले दिन सर्वसम्मति से अंतिम समझौते की घोषणा करके उन संदेहों को दूर करने में सक्षम हुए जो यूरोप में जारी युद्ध की भाषा से जुड़े थे। इस घोषणा पत्र पर रूस और चीन दोनों ने साइन किए थे। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि समूह एक ‘बहुत मजबूत’ संदेश देने पर सहमत हुआ है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्‍ज ने इसे ‘भारतीय कूटनीति की सफलता’ और कहा, ‘कई लोगों ने पहले नहीं सोचा था कि यह संभव होगा।’

G-20 Bharat

ये भी देखिये… मायावती की पोल खोलते इमरान मसूद, मंच से की चंद्रशेखर की तारीफ, बताया दलितों का मसीहा

रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के नेता शी जिनपिंग इस साल जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। अटलांटिक काउंसिल में सीनियर फेला माइकल शुमन ने कहा, चीन ग्‍लोबल साउथ को चीन-केंद्रित ब्लॉक की तरह बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में जी20 की बैठकों से शी की अनुपस्थिति का मतलब है कि मोदी और बाकी लोग ‘अपने विचारों और लक्ष्यों को बढ़ावा देने’ में सफल रहे हैं।’ G-20 Bharat

G-20 Bharat

ये भी पढ़िए … यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RIT एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल 

उन्होंने कहा कि अपने कूटनीतिक दृष्टिकोण के साथ, मोदी शायद शिखर सम्मेलन के बड़े विजेता के रूप में उभरे हैं। वह ऐसे व्यक्ति बनते जा रहे हैं जो अंतरराष्‍ट्रीय मामलों में तेजी से सबसे बड़ा खिलाड़ी बन रहा है। शुमान ने कहा, ‘भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाया कि वह विकासशील देश भी ताकतवर हैं। यूरोपियन यूनियन के एक सीनियर ऑफिशियनल ने कहा, यह महत्वपूर्ण था कि पहली बार शिखर सम्मेलन को बिना विज्ञप्ति के समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के मजबूत नेतृत्व ने G-20 सम्मिट को हमेशा के लिए संरक्षित रखा है।  इसके साथ ही ब्राजील देश के लिए अगले अध्‍यक्ष पद पर वैश्विक मुद्दों पर काम करने का मौका खोला है।’ G-20 Bharat

G-20 Bharat

इस बार के जी20 घोषणा पत्र में पिछले साल की तुलना में नरम शब्द थे। यह सीधे तौर पर रूस की निंदा न करने में सफल रहा। सभी देश घोषणा पर सहमत हुए, जिससे भारत को कूटनीतिक सफलता का दावा करने का मौका मिला। कुछ विशेषज्ञों ने समझौते को रूस की जीत के रूप में देखा, जबकि अन्य ने इसे पश्चिम के लिए एक उपलब्धि बताया। लेकिन अधिकांश इस बात पर सहमत हैं कि यह मोदी के लिए विदेश नीति की जीत है क्योंकि वह विश्व मंच पर भारत के प्रभाव को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। G-20 Bharat

ये भी देखिये… इमरान मसूद के साथ आए नोमान, मंच से विपक्ष पर बोला जमकर हमला

 

G-20 Bharat

रैंड कॉरपोरेशन में इंडो-पैसिफिक की नीतियों पर ध्यान केंद्रित करने वाले विश्लेषक डेरेक ग्रॉसमैन ने कहते हैं, ‘भारत का बयान उभरते ग्लोबल साउथ की आवाज का प्रतीक है। यह नई दिल्ली के लिए बड़ा बदलाव है खासकर चीन के खिलाफ रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में, जिससे उसे इस गुट का नेता बनने में मदद मिल रही है।’ शिखर सम्मेलन में मोदी ने यह भी घोषणा की कि समूह ने अफ्रीकी संघ को एक स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने पर सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही दक्षिणी वैश्विक पॉवरफुल ( विकासशील ) देशों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की है। G-20 Bharat

G-20 Bharat

विल्सन सेंटर के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने सात प्रमुख औद्योगिक देशों के समूह का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, ‘हम जी20 को आखिरकार एक वास्तविक वैश्विक इकाई के रूप में और जी7 की छाया से उभरते हुए देख रहे हैं।’ यह पश्चिमी और गैर-पश्चिमी शक्तियों और ग्लोबल साउथ के साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर सफलता की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया गया है। G-20 Bharat

NEWS14TODAY.COM

ये भी पढ़िए … कई पार्टियों को लगेगा झटका, इमरान मसूद का अपना होगा झंडा और डंडा

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts