देहरादून: केदारनाथ के पास चौराबाड़ी ‘ग्लेशियल’ झील से हुई तबाही के बाद, उत्तराखंड सरकार ने 13 चिन्हित ‘ग्लेशियल’ झीलों के लिए एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है जो भविष्य में बड़ा खतरा बन सकती हैं।
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि उपग्रह चित्रों से मिली जानकारी के आधार पर, पहले चरण में पांच सबसे खतरनाक झीलों के लिए विशेषज्ञों की टीमें भेजी जाएंगी। ये टीमें वैज्ञानिक अध्ययन कर झीलों से होने वाले खतरों का आकलन करेंगी। Dehradun News
टीमें झील से खतरों का अध्ययन करेंगी:
प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा, “इन झीलों के लिए हम ‘एक्सपीडिशन’ भेज रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर वहां पूर्व चेतावनी प्रणाली सहित खतरे को कम करने के उपाय किए जाएंगे। हम झील से खतरे का पूरा अध्ययन करेंगे और फिर कार्रवाई करेंगे।” Dehradun News
गर्मी से जूझ रहे ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग ने लगाए कूलर
उन्होंने बताया कि दो विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है। एक टीम की अगुवाई भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और दूसरे की अगुवाई सी-डैक कर रहा है। इन टीमों में वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान जैसी तकनीकी एजेंसियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे। Dehradun News
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर छत गिरने से 1 की मौत, 6 घायल, उड़ानें रद्द
इन पांच ‘ग्लेशियल’ झीलों में से चार पिथौरागढ़ जिले में हैं और एक चमोली जिले में है। सचिव ने बताया कि चमोली जिले की वसुधारा झील और पिथौरागढ़ जिले की मबान झील के अलावा अन्य झीलें अनाम हैं। उन्होंने बताया कि इन अनाम झीलों के नामकरण की प्रक्रिया चल रही है। सिन्हा ने बताया कि वसुधारा झील के लिए भेजी जाने वाली टीम को मंजूरी मिल चुकी है और वह दो जुलाई को रवाना होगी। Dehradun News
मुख्य बिंदु:
- उत्तराखंड सरकार 13 खतरनाक ‘ग्लेशियल’ झीलों के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।
- पहले चरण में पांच सबसे खतरनाक झीलों का अध्ययन किया जाएगा।
- विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है जो झीलों से होने वाले खतरों का आकलन करेंगी।
- वसुधारा झील के लिए टीम 2 जुलाई को रवाना होगी।
यह पहल उत्तराखंड में भविष्य में होने वाली ‘ग्लेशियल’ झील की आपदाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार, जेल में ही रहेंगे सीएम केजरीवाल