सहारनपुर : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन एवं बाराबंकी से कॉंग्रेस सांसद तनुज पुनिया बुधवार को सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सांसद तनुज पुनिया ने न सिर्फ जातीय जनगणना के फैसले पर मोदी सरकार को बधाई दी बल्कि पहलगाम हमले के बाद सेना को खुली छुट देने पर जमकर सराहना की। हालांकि जातिगत जनगणना के फैसले का श्रेय राहुल गांधी और समस्त INDIA गठबंधन को दिया है। बाबा साहब की फोटो के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो लगाने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि ये सीधा संविधान रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर ही नहीं बल्कि दलित समाज के साथ सर्व समाज का अपमान है।

आपको बता दें कि बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया बुधवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे थे। जहां पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि जातिगत जनगणना का फैसला लेने के लिए मोदी सरकार को कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी की बात माननी पड़ी। वरना जनता बीजेपी की सरकार को सबक सिखा देती। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं। कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोर शोर से 2 साल से जाति जनगणना की मांग को उठा रहे हैं। इसके लिए राहुल गांधी ने भी सरकार का धन्यवाद किया है। राहुल गांधी ने सदन के अंदर और बाहर भी जाति जनगणना की आवाज को बहुत जोर जोर से उठाया था और सरकार को राहुल गांधी की बात माननी पड़ी।
पहलगाम हमले पर बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने सरकार कुछ करें तो हम सरकार को बधाई दें। केवल पानी रोक देने से तो बधाई नहीं मिलेगी लेकिन हम सरकार को कम से कम इतना धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी कमी को स्वीकार किया। सर्वदलीय बैठक में सरकार ने अपनी गलती को स्वीकार किया तभी विपक्ष ने इकट्ठा होकर सरकार का साथ देने का फैसला भी किया। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हर कार्रवाई को लेकर हम लोग भी सरकार के साथ हैं। सरकार जो भी कदम उठाना चाहेगी हम कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे बस पकिस्तान के खिलाफ कार्रवाही होनी चाहिए और कार्रवाई इतनी कड़ी होनी चाहिए। दोबारा हमला करने पर कोई भी एक बार जरूर सोचे। हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार पूरी कार्रवाई करेगी और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।
बाबा साहब और अखिलेश यादव के पोस्टर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसने भी यह पोस्टर बनाया है वह बहुत गलत है। बाबा साहब हमारे महापुरुष हैं और उनका कद किसी भी नेता से बहुत ऊंचा है। समाजवादी पार्टी ने भी इसका खंडन किया है। यह किसी कार्यकर्ता ने अपनी भावनाओ में बह करा बनाया होगा। इसलिए इस मुद्दे को खतम कर देना चाहिए। महापुरुषों के नाम पर राजनीती नहीं करनी चाहिए हमें इतिहास में रहना चाहिए और इतिहास की इज्जत करनी चाहिए। महापुरुषों को राजनीति में घसीटने का काम सबसे पहले भाजपा करती है। राणा सांगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राणा सांगा को लेकर ब्यान देना निंदनीय है। सपा सांसद का अपना निजी तर्क रहा हो अलग बात है। अब वे सांसद हैं लेकिन उन्हें प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए ऐसा ब्यान नहीं देना चाहिए। साथ ही समाजवादी पार्टी को भी इस बात का खण्डन करना चाहिए। MP Tanuj Punia
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...