अयोध्या : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। मिल्कीपुर सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपने भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। आजाद समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के बागी हुए संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह घोषणा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने की। इसके लिए बाकायदा पार्टी की ओर से पत्र जारी किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़ ने जारी किये पत्र में कहा कि आदरणीय साथियों, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में संतोष कुमार (सूरज चौधरी) पुत्र साहब प्रसाद, पहाड़गंज जिला फैजाबाद को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
अतः पार्टी के सभी स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से अपील है कि वे पार्टी प्रत्याशी का तन, मन, धन से समर्थन करें तथा उसे चुनाव लड़ाएं। बसपा प्रत्याशी नहीं उतारेगी उधर, भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में न उतरने का ऐलान किया है।
दरअसल वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि सपा को सिर्फ दो सीटें मिली थीं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...