Aligarh News : अलीगढ़ में पकड़े गए चार बांग्लादेशी, 17 साल से अवैध रूप से रह रहे थे, बच्चों के बनवा रखे थे फर्जी आधार कार्ड

Bangladeshi Citizen

अलीगढ़ : अलीगढ़ की टप्पल पुलिस ने जट्टारी चौकी अंतर्गत नई बस्ती से एक महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो 17 साल से अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने अपने बेटों के भी फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि 17 साल पहले वर्ष 2008 में वे सियालदह ट्रेन से बस द्वारा बेनापुल बॉर्डर से आगरा रेलवे स्टेशन होते हुए अलीगढ़ के टप्पल थाना अंतर्गत जट्टारी आए और कबाड़ बीनने का काम करने लगे। वे नई बस्ती में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रहने लगे।

Bangladeshi Citizen

टप्पल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जट्टारी की नई बस्ती से अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों से जब उनके भारत आने के बारे में पूछा गया तो मकसूद खान पुत्र इब्राहिम ने बताया कि वे सभी बांग्लादेश के जिला जिसोर के गांव बंगाडांगा बागरपाड़ा के निवासी हैं। वे वहां खेती-बाड़ी का काम करते थे। Bangladeshi Citizen

Bangladeshi Citizen

17 साल पहले वर्ष 2008 में वे आगरा रेलवे स्टेशन से सियालदाह ट्रेन के जरिए बेनापुल बॉर्डर होते हुए बस द्वारा अलीगढ़ के टप्पल थाने के जट्टारी में आए और कबाड़ बीनने का काम करने लगे। यहां उन्होंने नई बस्ती में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रहना शुरू कर दिया। उनके साथ उनकी पत्नी साहिना और दो बेटे मोहम्मद तौफीक और मोहम्मद साबिर भी रहते हैं। उन्होंने फर्जी कागजात तैयार करके दोनों बेटों के आधार कार्ड भी बनवा लिए। Bangladeshi Citizen

इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
1, मकसूद खान पुत्र इब्राहिम मुल्ला निवासी ग्राम बागडांगा थाना बागर पाड़ा जिला जिसोर बांग्लादेश, वर्तमान पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़
2, मोहम्मद तौफीक पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम बागडांगा थाना बागर पाड़ा जिला जिसोर बांग्लादेश, वर्तमान पता नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ उ.प्र.
3, मोहम्मद साबिर पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम बागडांगा थाना बागर पाड़ा जिला जिसोर बांग्लादेश, वर्तमान पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ
4, साहिना पत्नी मकसूद खान पुत्री इब्राहिम मोदोल निवासी ग्राम बागडांगा थाना बागर पाड़ा जिला जिसोर बांग्लादेश, वर्तमान पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts