Illegal mining in Saharanpur : NGT के निदेशों के बाद भी सहारनपुर में अवैध खनन कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया न सिर्फ रात के अँधेरे में यमुना नदी का सीना चीर कर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं बल्कि एनजीटी के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। खास बात तो ये है कि खनन माफिया अंधेरा होते ही पॉकलाइन मशीनों और जेसीबी से खुदाई कर रहे हैं। जबकि अवैध खनन को रोकने के लिए खनन जोन में खनन विभाग की टीम और पीएसी बल बी लगाया हुआ है। सूत्रों की माने तो तहसील अधिकारीयों की मिली भगत से खनन को अंजाम देकर करोड़ो रूपये के राजस्व का चुना लगाया जा रहा है। जिससे सरकारी पट्टाधारकों को भी खासा नुक्सान पहुंच रहा है।
ये भी पढ़िए … दारुल उलूम का बड़ा फरमान, महिलाओं के प्रवेश पर लगाई पाबंदी
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से NGT ( नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ) के निर्देश पर जनपद सहारनपुर में खनन के निजी पट्टे बंद चल रहे हैं। जिले में केवल एक ही सरकारी खनन पट्टा चल रहा है। लेकिन कुछ खनन माफिया NGT के आदेशों को ताक पर रखकर न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं बल्कि प्रशासन की आँखों में भी धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। ताज़ा मामला तहसील बेहट इलाके के असलमपुर क्षेत्र में चल रहे खनन जोन का है। जहां खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी और पॉकलाइन मशीनों से यमुना नदी का सीना चीर रहे हैं। Illegal mining in Saharanpur
जिस वक्त प्रशासनिक अधिकारी और आसपास के ग्रामीण गहरी नींद में सोये होते हैं उस वक्त खनन माफिया यमुना नदी में खनन चोरी को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि खनन माफिया पकडे जाने के डर से तहसील और जिला मुख्यालय की ओर से आने वाले रास्तों पर मुकबिरो का जाल बिछा देते हैं। जो प्रशासन की गाड़ियों पर निगरानी रखे होते हैं। Illegal mining in Saharanpur
ये भी पढ़िए … कृषि पट्टे की आड़ में किया जा रहा अवैध खनन, सड़कें, पर्यावरण के साथ यमुना नदी को पंहुचाया जा रहा नुकसान, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
ये भी देखिये … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया
ताज़ा तस्वीरें असलमपुर बरथा की आई हैं। जहां बड़े खनन कारोबारी खनन माफिया की तरह यमुना नदी से अवैध खनन कर रहे है। NEWS14TODAY के पास आई वीडियो अवैध खनन की तस्दीक करने के लिए काफी है। जीपीएस द्वारा ली गई फोटो इस बात की तस्दीक कर रहीं हैं कि खनन माफियाओं ने किस जगह से कितना अवैध खनन किया है। पिछले कई दिनों से खनन माफियाओं द्वारा यमुना नदी के सफेद रेत से पत्थर उठाकर काली कमाई की जा रही है। Illegal mining in Saharanpur
स्थानीय लेखपाल और तहसीलदार जान बुझ कर अंजान बने हुए हैं। जिसके चलते खनन माफियाओं से उनकी मिली भगत होना उजागर कर रहा है। सूत्रों की माने तो रात के अँधेरे में हल्का पटवारी के सामने ही अवैध खनन की खुदाई हो रही है। जहां पॉकलाइन मशीन से बड़ी संख्या में डंपर भर कर खनन माफिया के स्टोन क्रेशर पर पहुंचाए जा रहे हैं। Illegal mining in Saharanpur
ये भी पढ़िए … सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
ये भी देखिये … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
NEWS14 TODAY के पास खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध खनन के तमाम साक्ष्य उपलब्ध हैं। वहीं रात के अँधेरे में चल रही पॉकलाइन मशीन और खनन ढो रहे डम्पर अवैध खनन की तस्दीक कर रहे हैं। क्योंकि सहारनपुर के खनन जोन में रात में दूर दिन में भी खनन करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। NGT के आदेश पर जिले में कोई निजी खनन पट्टे की किसी को कोई परमिशन नहीं है। Illegal mining in Saharanpur
बावजूद इसके खनन माफिया प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर खनन चोरी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक़ खनन माफियाओ यमुना नदी से 10 से 15 फ़ीट तक खुदाई कर रहे है। डम्परों में भर कर लाखों टन पत्थर चोरी कर स्टोन क्रेशर पर पीसा जा रहा है। खनन जोन में कई स्टोन क्रेशर ऐसे हैं जो फिलहाल चल रहे सरकारी पट्टे से सिर्फ नाम चारे को ही खनन खरीद रहे हैं। लेकिन उनके स्टोन क्रेशरों पर पड़ा स्टॉक और क्रेश किया गया माल कुछ और ही ब्यान कर रहा है। Illegal mining in Saharanpur
ये भी पढ़िए … खनन कारोबारी खेल रहे फर्जी रॉयल्टी का खेल, जाँच में जुटा प्रशासन, खनन विभाग हुआ फ़ैल
रात के अँधेरे में चोरी किये गए खनन से भरी सैंकड़ों गाड़ियां खनन माफियाओं की जेबे तो भर रही हैं लेकिन खनन कारोबारियों के लिए भारी नुक्सान किया जा रहा है। असलमपुर बरथा में चल रहे अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर नजर आ रहा है। एडीएम फाइनेंस रजनीश मिश्र ने तहसील अधिकारीयों को अवैध खनन की जाँच के निर्देश दिए हैं। एडीएम रजनीश मिश्र का कहना है कि असलमपुर बरथा में अवैध खनन की जानकारी मिली है। मामले की जाँच कराई जा रही है। जांच उपरान्त खनन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाई की जायेगी। Illegal mining in Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...