Darul Ulum News

Big order of Darul Uloom : दारुल उलूम का बड़ा फरमान, महिलाओं के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

सहारनपुर : फतवों की नगरी एवं विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं को लेकर बड़ा फरमान जारी किया है। दारुल उलूम प्रबंधन के इस फैसले से हर कोई हैरत में हैं। प्रबंधन ने दारुल उलूम में महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। दारुल उलूम का कहना है कि महिलाएं और युवतियां तालीम के इदारे में आकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो और रील बनाती हैं। जिससे तलबा की पढ़ाई प्रभावित होती है। दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है।

Darul Ulum News

ये भी पढ़िए …  फीराहेड़ी में हुई विकास कार्यों की जांच, ग्राम प्रधान और सचिव पर हो सकती है कार्यवाई

आपको बता दें कि फतवों की नगरी दारुल उलूम देवबंद को शिकायत मिल रही थी कि सोशल मीडिया पर दारुल उलूम परिसर की वीडियो चल रही हैं। वीडियो में महिलाएं और लड़कियां फिल्मी गानों पर नाचती दिख रही हैं। जिससे दारुल उलूम की छवि तो खराब हो ही रही है साथ दारुल उलूम में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। Big order of Darul Uloom

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल

जिसके चलते मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दारुल उलूम में महिलाओं ( ख्वातीन ) का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया। बहुत ज्यादा तादाद में महिलाएं यहां आकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थीं। जिसकी वजह से पूरे मुल्क में छवि खराब हो रही थी। Big order of Darul Uloom

Big order of Darul Uloom

ये भी पढ़िए …  अभिनेत्री के साथ पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की फोटो वायरल, अभिनेत्री ने नेपाल के मंदिर में शादी करने का किया दावा

दारुल उलूम विश्व विख्यात इस्लामिक धार्मिक तालीम गाह है और किसी भी तालीम गाह में इस तरह के कृत्य शोभा नहीं देते। उधर दारुल उलूम में शिक्षा का नवीन सत्र शुरू हो चुका है। महिलाओं की बढ़ती भीड़ के चलते छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। जिसको लेकर छात्रों की ओर से भी कई बार शिकायत की गई। Big order of Darul Uloom

ये भी पढ़िए … सोनिया गांधी का वीडियो संदेश जारी, देश की जनता से मांगा समर्थन

जानकारी के मुताबिक दारुल उलूम में प्रवेश पर पाबंदी लगने से कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया। लेकिन प्रबंधन के समझाने पर वे मान गईं। मोहतमिम का कहना है कि इसके तहत संस्था के अंदर निर्माणाधीन लाइब्रेरी और एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में भी महिलाएं नहीं जा सकेंगी। दारुल उलूम की लाइब्रेरी और अन्य इमारत की सुंदरता को देखने के लिए महिलाएं आती रहती हैं। इसके इसके अलावा जिनके परिवार का सदस्य दारुल उलूम में तालीम ले रहा है उस लिहाज से भी महिलाएं आ जाती हैं। अब सभी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद कोई भी महिला परिसर में नहीं आ सकेंगी। Big order of Darul Uloom

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts