UP Political News : आचार संहिता लगने के बाद गठबंधन के साथ जाएंगी मायावती !
Published By Roshan Lal Saini
UP Political News : कल बसपा सुप्रीमो मायावती का एक्स X पर संदेश आने के बाद एक बार चर्चा से चल गई है कि मायावती 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने किसी के साथ गठबंधन करने से साफ़ मना कर दिया है। जिसके चलते INDI गठबंधन यानि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी को उम्मीद थी कि सोनिया गांधी से बातचीत के बाद बसपा सुप्रीमो उनके साथ आ जाएंगी है।
ये भी पढ़िए … बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी INDIA गठबंधन की पीएम पद की उम्मीदवार !
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से चर्चाएं हो रही थी कि बसपा सुप्रीमो मायावती की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से संवाद हुआ है। सोनिया गांधी ने मायावती को 2024 के लोकसभा चुनाव में सशर्त प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं थी। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने X अकॉउंट पर पोस्ट कर किसी भी गठबंधन के साथ जाने से साफ़ मना कर दिया है। मायवती ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। UP Political News
हालांकि राजनितिक जानकारों का मानना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी इस बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगी। क्योंकि उनको भी मालूम है जब-जब है अकेले चुनाव में जाती है उनको भारी नुकसान से गुजरना पड़ता है। चाहे वह लोकसभा का 2014 का चुनाव हो और चाहे विधानसभा का 2022 का चुनाव हो, उनकी पार्टी जीरो पर आउट हुई है। UP Political News
ये भी पढ़िए … बसपा प्रमुख मायावती जल्द इंडिया गठबंधन में हो सकती हैं शामिल, पीएम पद की उम्मीदवार बनाने की खबर
ये भी देखिये … धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
ज़ाहिर है अगर वह इस बार ऐसा निर्णय लेती है तो वह उनकी पार्टी के लिए घातक सिद्ध होगा, लिहाजा मेरे विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जैसे की उम्मीद की जा रही है कि 15 मार्च को आचार संहिता लगेगी, तो उसी दिन मायावती को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की प्रबल संभावना है। UP Political News
ये भी पढ़िए … सपा-कांग्रेस के बीच हो गया गठबंधन, केवल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
दरअसल इसके तीन महत्वपूर्ण कारण बनाए जा रहे हैं, जिनमें बीएसपी का अभी तक अपने उम्मीदवारों का घोषित न करना, कांग्रेस का अपने उम्मीदवार घोषित न करना और अखिलेश का केवल उन चुनिंदा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करना, जो लगभग लगभग उनके लिए फाइनल है।
इसके अलावा कांग्रेस के पास पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए मायावती जी का चेहरा और मायावती के समर्थकों का मायावती को पहले दलित महिला के रूप में प्रधानमंत्री के रूप में देखने का साकार होता सपना। UP Political News