BSP In UP

Loksabha Chunav 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी INDIA गठबंधन की पीएम पद की उम्मीदवार !

Loksabha Chunav 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी INDIA गठबंधन की पीएम पद की उम्मीदवार !

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Chunav 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के औपचारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तमाम राजनीतिक दलों की सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। पुराने साथी फिर से एकजुट हो रहे हैं तो कई साथी साथ भी छोड़ रहे हैं।

लेकिन भाजपा के इस बार 400 पार के नारे को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन में चुपचाप बड़ा दांव चलने की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। हालांकि मायावती कई बार कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ेंगी।

Loksabha Election 2024

आपको बता दें कि INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है। जहां सपा के साथ गठबंधन के लिए महज 17 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती को साथ लाने की जुगत में जुट गई है। भाजपा को हराने INDIA गठबंधन बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधान मंत्री पद की उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं। राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि मायावती जल्द ही INDIA गठबंधन में शामिल होंगी। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की पहल पर मायावती को INDIA गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। Loksabha Chunav 2024

ये भी देखिये ...

जानकारी के मुताबिक़ लगभग एक सप्ताह से मायावती के INDIA गठबंधन के साथ आने की चर्चाएं चल रही है। बावजूद इसके इस पर तीनों सियासी दलों की ओर से कोई खंडन भी नहीं या है। खासकर इस तरह की चर्चाओं पर ब्रेक लगाने के लिए मायावती का इतिहास रहा है कि वह ट्वीट (एक्स) पर लिख कर खंडन कर देती हैं। लेकिन इस बार उनका एक्स पर कुछ ना लिखकर चुप्पी साधे रखना जताता है कि मसालेदार सियासी खिचड़ी पक रही है। Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़िए … सपा-कांग्रेस के बीच हो गया गठबंधन, केवल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बहरहाल अगर ऐसा होता है तो भारतीय राजनीति का परिदृश्य ही बदल जाएगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मायावती चुनौती देती दिखेंगी। लेकिन इससे पहले कई बार बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का भी दावा कर चुकी हैं। ऐसे में अगर INDIA गठबंधन ने मायावती को पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया तो दलित और मुश्लिम मतदाताओं का रुख बदल सकता है। Loksabha Chunav 2024

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts