मुंबई : मुंबई से 80 किलोमीटर दूर लोकप्रिय पर्यटन स्थल लोनावला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 7 लोगों का एक परिवार, जो पिकनिक मनाने के लिए भूशी बांध के पास झरने पर गया था, वो अचानक तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 1 की तलाश अभी भी जारी है। घटना का सिलसिला: रविवार दोपहर, 7 लोगों का परिवार भूशी बांध के बैकवाटर के पास झरने पर पिकनिक मनाने गया था। सुबह से हो रही भारी…