सहारनपुर : थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव लंढौरा गुर्जर और चेहड़ी में महिला शाहरीन पत्नी स्व. नसीम की जमीन पर फर्जी इकरारनामा करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। महिला के आरोप पर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के नाम: घनश्याम पुत्र धर्मपाल सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) राधेश्याम पुत्र धर्मपाल सिंह (दोनों निवासी जंधेड़ा) जाकिर पुत्र नसीबू हारुन पुत्र नसीबू (दोनों निवासी अमरपुर) ईशहाक पुत्र अब्बास (निवासी मोहल्ला पीर माजरा थाना गंगोह) महिला का आरोप: महिला का…