देवबंद : उत्तर प्रदेश के ज़िला देवरिया से बकरीद के दिन सामने आई एक दर्दनाक और सनसनीखेज़ घटना ने सभी को झकझोर दिया है। एक बुज़ुर्ग शख़्स ने बकरीद की कुर्बानी के दिन खुद को ही कुर्बान कर दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि “इंसान जिस बकरे को बेटे की तरह पालता है, उसकी कुर्बानी देता है, वह भी तो एक जानदार है… मैं अपनी कुर्बानी खुद अल्लाह और रसूल के नाम पर कर रहा हूं… किसी ने मुझे क़त्ल नहीं किया।”…