आईटीआई में छात्रों की घट रही संख्या, 26 लाख सीटों पर 13 लाख भी नहीं हो रहे दाखिले, जानिये क्यों ? – ITI Admission

Decreasing number of students in ITI

लखनऊ : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI में प्रवेश पाना कभी युवाओं के लिए हुनरमंद बनने की बड़ी पहचान हुआ करती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में देश और प्रदेश की आईटीआई में प्रवेश के आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। देशभर में जहां 168 ट्रेडों में इसका संचालन होता है, वहीं उत्तर प्रदेश में प्रदेश की आईटीआई में 80 से अधिक ट्रेड संचालित होते हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश की 800 से अधिक आईटीआई ने संबद्धता समाप्त कर दी है। आपको बता दें कि…