Saharanpur News : ह्त्या या हादसे की गुत्थी पुलिस के लिए बनी चुनौती, परिजनों ने हत्या और पुलिस ने ड्रग्स की ओवर डोज की जताई आशंका 

CAR ACCIDENT

Saharanpur News : ह्त्या या हादसे की गुत्थी पुलिस के लिए बनी चुनौती, परिजनों ने हत्या और पुलिस ने ड्रग्स की ओवर डोज की जताई आशंका 

Published By Anil Katariya

Saharanpur News : जनपद सहारनपुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की संदिग्द परस्तिथियों में मौत पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। हालांकि पुलिस मृतक युवक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं परिजनों ने युवक की ह्त्या करने की आशंका जताते हुए मामले  का खुलासा करने की मांग की है।

युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हां है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है। हालांकि पुलिस यह भी मान रही है कि युवक की मौत ड्रग्स की ओवर डोज लेने से हुई है।

 

ये भी पढ़िए …  लुधियाना में हुए जानलेवा हमले के 14 आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने की गिरफ्तारी

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह शहर की मधुबन विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का शव लेबर कॉलोनी में कार के अंदर मिला था। पुलिस ने कार में सवार मृतक के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है। दोनों युवक नशे में धुत्त थे। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। थाना पुलिस हत्या या हादसे के बिंदु पर जांच कर रही है। Saharanpur News

Saharanpur News

जानकारी के मुताबिक़ थाना सदर बाजार इलाके की मधुबन विहार कॉलोनी निवासी राजबल पुलिस विभाग से दारोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका 32 वर्षीय बेटा गौरव उर्फ अंकित सोमवार की दोपहर अपनी कार में अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गांव मल्हीपुर गया था। लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। Saharanpur News

ये भी देखिये …   कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो

मंगलवार की सुबह थाना कुतुबशेर पुलिस को सूचना मिली कि लेबर कॉलोनी में एक कार पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई है। कार में पिछली सीट पर एक युवक का शव पड़ा है और दो युवक नशे में धुत बैठे हुए हैं। शव की पहचान दारोगा के बेटे गौरव के रूप में हुई। नशे में धुत्त युवकों ने खुद को उसके दोस्त बताये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। पुलिस के मुताबिक़ मृतक गौरव के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं था। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। थाने में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। Saharanpur News

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही नशाखोरी, इसके लिए जिम्मेदार है हमारा सिस्टम

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस की जांच सामने आया कि मृतक गौरव और उसके दोस्तों ने सोमवार की रात शराब पी हुई थी। उनकी कार मंगलवार की सुबह लेबर कॉलोनी के नाले में गिरी हुई मिली। बताया जा रहा है नशे की हालत में उनकी कार लेबर कॉलोनी में पुलिया से टकराने के बाद नाले में गिरी थी। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक गौरव के दोस्त उसके शव को जे.जे. पुरम कालोनी और आसपास रात भर कार में लेकर घूमते रहे। मंगलवार की सुबह गौरव की मौत से बोखलाए उसके दस्तों की कार लेबर कॉलोनी में कार पुलिया से टकराने नाले में गिर गई। जिसके बाद गौरव के दोनों दोस्त नशे की हालत में पकडे गए। Saharanpur News

ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा। पुलिस हत्या या हादसे के बिंदु पर जांच कर रही है। वहीं, गौरव के ससुर विरमपाल ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। शव के साथ पकडे गए दोनों युवक पुलिस हिरासत में लिया हुआ है। शव पर किसी तरह की चोट के निशान ना मिलना प्रथम दृश्य ड्रग्स की ओवर डोज लेने से गौरव की मौत होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा-पंजाब और आसपास सप्लाई करता था नशीली दवाएं


नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts