गर्मी का सितम : इन दिनों सूर्य देवता लगता है पृथ्वी वासियों से नाराज चल रहे हैं शायद यही वजह है कि सूर्या देवता ने आसमान से नौतपा नाम के तेज किरणें छोड़नी शुरू कर दी है। जिससे धरती पर जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। आसमान से मानो धुप नहीं बल्कि सीधी आग बरस रही है। आसमान से पड़ रही भीषण आग के चलते अब जंगलों पर भी संकट मंडराने लगा है।
यानि बढ़ते तापमान का असर अब आमजन के अलावा दूसरी और शिवालिक पहाड़ियों में भी देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के चलते तापमान इतना बढ़ गया है कि तहसील बेहट इलाके की शिवालिक पहाड़ियों में आग लगने लगी है। गुरूवार को लगी आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिससे जंगलों में रह रहे जंगली जीव-जंतुओं की जान खतरे में आई हुई है।
टेस्ट ड्राइव के बहाने दिन दहाड़े लूट ले गए कार, जांच में जुटा पुलिस विभाग
आपको बता दें कि लगातार भीषण गर्मी के कारण गुरूवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के खारा पावर हाउस पर शिवालिक के जंगलों में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग बढ़ती चली गई और शुक्रवार को आग ने विकराल रूप ले लिया। जंगलों में लगी आग का तांडव दिन भर जारी रहा। शिवालिक पहाड़ियों में लगी आग की सुचना मिली तो स्थानीय पुलिस और दमकम विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। दमकल कर्मी दर्जनों बार गाड़ियों में पानी भर कर जंगलों में छिड़क रहे हैं। लेकिन गर्मी से सूखे जंगलों में आग है की बुझने का नाम नहीं ले नहीं रही है। Saharanpur News
सहारनपुर के NRI अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता गिरफ्तार, बलैकमेल करने और आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप
सहारनपुर में बढ़ते तापमान के कारण हो रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगो का जीना दुभर होता जा रहा हैं। वहीं शिवालिक जंगल भी इस गर्मी की चपेट में आया। शिवालिक जंगल में अचानक से लगी आग ने जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पेड़ों के सूखे पत्ते, टूटी हुई लकड़ियां, सुखी घास फूंस की वजह से आग फैलती जा रही है। जंगली जीव-जंतु जंगल से इधर उधर भाग रहे हैं। पहाड़ों के जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। Saharanpur News
ये भी देखिए …
सहारनपुर की अदालत में पेश हुए BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत, 14 साल पुराने मामले में मिली जमानत