Saharanpur Loksabha Election : बसपा प्रत्याशी के भाई ने मदरसों को बंद करने की पीएम मोदी से की अपील, सेलिब्रिटी कमाल आर खान के भाई की बढ़ गई मुश्किलें

Saharanpur Election 2024

Saharanpur Loksabha Election : बसपा प्रत्याशी के भाई ने मदरसों को बंद करने की पीएम मोदी से की अपील, सेलिब्रिटी कमाल आर खान के भाई की बढ़ गई मुश्किलें

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur Loksabha Election : यूँ तो फिल्म अभिनेता ( KRK ) कमाल राशिद खान सोशल अकॉउंट पर पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियां में रहते हैं। जिसको लेकर उसकी मुश्किलें भी बढ़ चुकी हैं। बावजूद इसके कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रख रहे हैं। सोशल मीडिया अकॉउंट पर इस बार की गई पोस्ट से जहां बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ उनके भाई की मुश्किलें बढ़ गई हैं वहीँ उनका चुनाव खटाई में पड़ गया।

Saharanpur Election 2024

इतना ही नहीं INDIA गठबंधन को भी बसपा प्रत्याशी के खिलाफ घर बैठे मुद्दा मिल गया है। बसपा प्रत्याशी माजिद अली के बड़े भाई कमाल राशिद खान ने जहां पीएम मोदी को भारत का बेहतर शासक बताया है वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने X अकॉउंट पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देश के सभी मदरसों को बंद करने की भी अपील की है। Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये … योगी को आई इमरान मसूद की याद, बोल गए बड़ी बात

आपको बता दें फिल्म इंडस्ट्री मुंबई के मशहूर फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान मूल रूप से जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद के रहने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में राशिद कमाल खान को KRK के नाम से जाने जाते हैं। KRK के छोटे भाई माजिद अली सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा ( BSP ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसका जिक्र KRK ने अपनी X पर पोस्ट में भी किया है। Saharanpur Loksabha Election

Saharanpur Election 2024

हालाँकि उन्होंने अपने भाई माजिद अली के राजनितिक कैरियर से किसी तरह का तालुक नहीं होने की भी बात कही है। KRK ने लिखा है कि “मेरा छोटा भाई माजिद सहारनपुर सीट से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है और उसके राजनीतिक करियर से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी भी पार्टी का समर्थन या विरोध नहीं करता क्योंकि मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं 8 साल बाद फरवरी 2024 में अपने गांव आया था और यह आखिरी बार था।” Saharanpur Loksabha Election

ये भी पढ़िए …   सोशल मीडिया के सहारे भाजपा को हराने की तैयारी में कांग्रेस, 9 जोन में बांटा उत्तर प्रदेश

वहीं दूसरी पोस्ट में बसपा प्रत्याशी के भाई ने X अकॉउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह से भारत के सभी मदरसों को बंद करने की अपील की है। लोकसभा चुनाव के समय उनका यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। KRK ने अपने X पर लिखा है कि “मैं सीएम योगीआदित्यनाथ, पीएम नरेंद्रमोदी जी और गृह मंत्री अमितशाह जी से अनुरोध करता हूं कि पूरे भारत में सभी मदरसों को बंद करने के लिए हर संभव प्रयास करें। ये मदरसे लाखों मुस्लिम बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। सभी मुस्लिम बच्चों को भी बेहतर और उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूलों में पढ़ना चाहिए।”

Saharanpur Election 2024

अगले ट्वीट में कमाल राशिद खान लिखते हैं कि “मैं यूपी के सभी मदरसों का लाइसेंस रद्द करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद कहना चाहता हूं। अब लाखों बच्चे स्कूल जाने लगेंगे। वे मुल्ला मौलवी बनने के बजाय जीवन में कुछ कर पाएंगे।” Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये …  हाथी के साथी नहीं रहे अब दलित, मायावती पर जमकर बरसे

बसपा प्रत्याशी के बड़े भाई राशिद खान ( KRK ) ने चुनाव लड़ रहे अपने छोटे भाई माजिद अली के लिए कोई अपील नहीं की। उन्होंने अपने X अकॉउंट पर अगली पोस्ट में लिखा कि “अगर मोदी जी जीतेंगे तो मैं जश्न मनाऊंगा, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मोदी जी अगले 10 साल तक भारत पर शासन करें। भारतीय पूरी तरह से उनके हकदार हैं। कोई कुछ भी कह रहा है, कोई फर्क नहीं पड़ता, नरेंद्रमोदी जी और अमितशाह जी निश्चित रूप से अगले 15 वर्षों तक सत्ता में बने रहेंगे।” Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये …

 

X अकॉउंट पर बसपा प्रत्याशी के भाई द्वारा पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की तारीफ से INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद को बैठे बिठाये बसपा के खिलाफ मुद्दा मिल गया। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने मौके पर चौका मारते हुए बसपा प्रत्याशी माजिद अली को लपेटे में ले लिया। या यूँ कहे कि इमरान मसूद बसपा प्रत्याशी माजिद अली के भाई द्वारा किये गए ट्वीट्स को मुस्लिम समुदाय के ले जाकर भुनाने में जुट गए हैं। KRK के ट्वीट्स के जरिये इमरान मसूद मुस्लिम मतदाताओं को साधने लगे हैं। Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा ब्यान, वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे राहुल

इमरान मसूद ने मुस्लिमों को साधने के लिए बसपा प्रत्याशी माजिद अली के बड़े भाई कमाल राशिद खान के ट्वीट्स को मुद्दा बना लिया है। इमरान मसूद ने सोशल मिडिया पर लाइव आकर बसपा प्रत्याशी का दोहरा चरित्र बताकर बखान कर रहे हैं। इमरान मसूद ने मुस्लिम मतदाताओं को साधते हुए कहा कि बसपा प्रत्याशी के बड़े भाई कमाल राशिद खान ( KRK ) ट्वीट कर भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये …

 

वहीं बसपा प्रत्याशी माजिद अली मुस्लिम इलाकों में जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिससे यह साबित हो गया है कि बसपा भाजपा की B टीम है। जहां बसपा प्रत्याशी माजिद अली भाजपा के लिए कैंपेन कर रहे हैं वहीं उनके भाई फिल्म अभिनेता KRK जहां सोशल मिडिया पर भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। Saharanpur Loksabha Election

ये भी देखिये … Rajput समाज के लोग बोले बिना परमिशन की सभा हिम्मत हो तो कर लो मुकदमे दर्ज

उन्होंने कहा कि “बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से भाजपा के हाथों खेलने का काम कर रही है। ये बसपा प्रत्याशी माजिद अली के बड़े भाई हैं जो फिल्म इंडट्री के नामचीन सितारे बताते हैं। ये सब उनके ट्वीट हैं और इसके बाद शायद ही कोई गुंजाइश लोगों के जहन में ना रहे कि ये लोग भाजपा के एजेंट के तौर पर चुनाव में आये हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। कल बसपा प्रत्याशी भाजपा के लिए वोट भी मांग रहे थे।  जिसके चलते ये भी नहीं कह सकते कि भाजपा और बसपा के बीच कोई मुकाबला है। बसपा प्रत्याशी के भाई के इन ट्वीट्स को कोई साथी देख सकता है। ट्वीट के जरिये उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से सभी मदरसों को बंद करने की भी अपील है।” Saharanpur Loksabha Election

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts