Loksabha Election

UP Lok Sabha Election : सोशल मीडिया के सहारे भाजपा को हराने की तैयारी में कांग्रेस, 9 जोन में बांटा उत्तर प्रदेश 

UP Lok Sabha Election : सोशल मीडिया के सहारे भाजपा को हराने की तैयारी में कांग्रेस, 9 जोन में बांटा उत्तर प्रदेश

Published By Special Desk News14Today..

UP Lok Sabha Election : उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन के चलते कांग्रेस पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस के 17 प्रत्याशियों समेत गठबंधन के सभी 80 प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव जीताने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश की 80 सीटों की जनता तक अपनी बात पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि लोकसभा के इस महा समर में कांगेस पार्टी जमीनी प्रचार-प्रसार के साथ सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रही है। भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाई हुई है।

Loksabha Election

ये भी पढ़िए …  लोकसभा के चुनावी संग्राम से नदारद है INDIA गठबंधन ?

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उत्तरी है। भाजपा नेता नेता लगातार कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी इस बार पूरी रणनीति के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी जहां जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रही है वहीं सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। इसके लिए बाकायदा अलग से एक टीम बनाई है। सोशल मीडिया की टीम सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर मीडिया समन्वय व प्रत्याशी से समन्वय कर स्थानीय मुद्दों को उठा रही है। सोशल मीडिया के लिए राज्य स्तर, लोकसभा स्तर व संगठन स्तर पर समन्वय की एक टीम बनाई है। जो सभी प्रमुख मुद्दों पर अपने शीर्ष नेताओं के साथ-साथ स्थानीय नेताओं, पूर्व विधायक, सांसद आदि की बाइट बनाकर यूट्यूब के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर रही है। UP Lok Sabha Election

ये भी देखिये …  हाथी के साथी नहीं रहे अब दलित, मायावती पर जमकर बरसे

फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए हर लोकसभा क्षेत्र में एक मीडिया समन्वयक अलग से बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने बताया कि हम इसके माध्यम से पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी उठाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी सरकार के वादों की पोल खोलने का भी काम कर रहे हैं। UP Lok Sabha Election

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”

मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि “प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख और स्थानीय मुद्दों पर अपने प्रमुख नेताओं, पूर्व विधायक, मंत्री, सांसद की बाइट लेकर उसे आम लोगों तक हर माध्यम से पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फोकस होकर काम करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि आज का युवा इस माध्यम का सर्वाधिक प्रयोग कर रहा है। ऐसे में उस तक अपनी बात पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है। वहीं नेताओं की रैली, सभा, जनसंपर्क आदि के कार्यक्रम अलग से चल रहे हैं।” UP Lok Sabha Election

ये भी देखिये … Rajput समाज के लोग बोले बिना परमिशन की सभा हिम्मत हो तो कर लो मुकदमे दर्ज

मनीष श्रीवास्तव के मुताबिक़ “कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश को सोशल मीडिया के लिहाज से 9 जोन में बांटा है। इसमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी व प्रयागराज शामिल हैं। राज्य स्तरीय टीम से यहां पर मीडिया इंचार्ज तैनात किए गए हैं। ये इन प्रमुख जिलों के साथ आस-पास के जिलों को भी कवर करेंगे। वहां के स्थानीय नेताओं से संपर्क कर यह मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। साथ ही पार्टी के प्रमुख नेताओं के ट्वीट व बाइट को भी हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।” UP Lok Sabha Election

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा ब्यान, वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे राहुल

पार्टी ने चुनाव अभियान को गति देने के लिए मीडिया विभाग ने विभिन्न चुनाव कमेटियों का गठन किया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया कि चुनाव अभियान को गति देने के लिए स्ट्रेटजिक, प्लानिंग व रिसर्च कमेटी का गठन किया गया है। द्विजेंद्र त्रिपाठी को मीडिया विभाग की 17 सदस्यीय सलाहकार समिति का समन्वयक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत को 14 सदस्यीय स्ट्रेटजिक कमेटी का संयोजक, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। UP Lok Sabha Election

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद नकवी को 15 सदस्यीय रिसर्च कमेटी का समन्वयक व प्रवक्ता संजीव सिंह को 15 सदस्यीय प्लानिंग कमेटी का समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। लोकसभा क्षेत्रों व संगठन व वार रूम के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए छह जोन के मीडिया इंचार्ज की नियुक्ति भी की गई है। UP Lok Sabha Election

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts