UP Loksabha Election

CM Yogi Visit Rajput Samaj : राजपूतो को मनाने सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, दारुल उलूम देवबंद को बताया मजहबी जूनून का अखाड़ा

CM Yogi Visit Rajput Samaj : राजपूतो को मनाने सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी, दारुल उलूम देवबंद को बताया मजहबी जूनून का अखाड़ा

Published By Roshan Lal Saini

CM Yogi Visit Rajput Samaj : शुक्रवार को सीएम योगी ने कैराना और सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सीएम योगी ने रैली के माध्यम से जहां सर्वसमाज को रिझाने की कोशिश की वहीं भाजपा से नाराज चल रहे क्षेत्रीय समाज को मनाने का प्रयास किया। सीएम योगी पहले कैराना लोकसभा क्षेत्र के कस्बा गंगोह में पहुंचे जहां उन्होंने नवीन मंडी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया और कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में वोट की अपील की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र इलाके के कस्बा बड़गांव पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा से रूठे राजपूत समाज को साधने का प्रयास किया। सीएम राजपूत समाज को भाजपा सच्चा, कर्मठ कार्यकर्ता बताया है। चुनावी जनसभा के बाद सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

CM Yogi Visit Rajput Samaj

ये भी पढ़िए …  कैराना के गंगोह में गरजे सीएम योगी, बोले सहारनपुर बन गया था मजहबी उन्माद का केंद्र, यहां से अब नहीं होता पलायन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कस्बा गंगोह में चुनावी सभा को संबोधित कर सड़क मार्ग से विधानसभा देवबंद इलाके बड़गांव पहुंचे। बड़गांव क्षेत्र राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है। यही वजह है कि सीएम योगी की चुनावी जनसभा का आयोजन बड़गांव में आयोजित की गई। ताकि सीएम योगी भाजपा से रूठे राजपूत समाज के बीच पहुँच सके। सीएम योगी ने बड़गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वाभिमान और सम्मान को अपने पुरुषार्थ और शौर्य के माध्यम से देश का मान दुनिया के सामने रखने वाले महाराणा सांगा की पावन जयंती है। इस अवसर पर महाराणा सांगा के सुपुत्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है। सीएम योगी ने कहा कि “जब महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा की बात होती है तो स्वदेश और स्वाभिवान याद आने लगता था। महाराणा ने कहा था कि हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं स्वाभिमान की है। CM Yogi Visit Rajput Samaj

ये भी देखिये … Rajput समाज के लोग बोले बिना परमिशन की सभा हिम्मत हो तो कर लो मुकदमे दर्ज

उन्होंने कहा कि किसी आक्रांता के सामने राणा कभी सिर नहीं झुका सकता है। उसके खिलाफ वे लड़ते रहे। जंगल में जाकर घास की रोटी खाई लेकिन विदेशी हकुमत के सामने सिर नहीं झुकाया। कभी सत्ता के लिए समर्पण नहीं किया।” सीएम योगी ने कहा कि “उस वक्त राजा अकबर सबसे ताकतवर शासक हुआ करते थे। महाराणा ने राजा अकबर को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिया था। महाराणा ने ऐसी लोगों के साथ बैठना तक उचित नहीं समझा जो स्वदेश के खिलाफ आचरण कर रहे थे। सैकडों वर्षों के बाद भी यह देश महाराणा प्रताप को देश और धर्म पर त्याग के लिए याद करता है। देश और धर्म के लिए जो भी समर्पण करेगा उसे समाज और राष्ट्र सदैव याद करेगा।” CM Yogi Visit Rajput Samaj

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वर्ती सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “आजादी के बाद अनेक सरकारें आई और चली गई। यह 18वीं लोकसभा का का चुनाव है। पीएम मोदी से पहले जो भी सरकारें आईं वे उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वे कर पाते। कांग्रेस ने उच्च्तम न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया था कि राम हुए ही नहीं है। हनुमान जी जब संजीवनी बूटी तलाश करने गए थे तो कालनेमी भी राम नाम का जप कर रहा था। याद रखना कालनेमी आएंगे राम नाम का जप करेंगे। बिकने वाले लोग भी बिकने की कतार में खड़े हाेंगे लेकिन, सच्चा राष्ट्र भक्त उसके साथ खड़ा होगा जो राम को लाए हैं। हम उसको लाएंगे। उन्होंने भीड़ से पूछा कि सहमत हो ना।” CM Yogi Visit Rajput Samaj

ये भी देखिये …

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

उन्होंने कहा कि “यह लोकसभा चुनाव दो ध्रुवीकरण का है। एक तरफ जातिवादी हैं तो दूसरी तरफ राष्ट्रवाद के लोग हैं। एक तरफ तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले हैं तो दूसरी तरफ भारत माता का सम्मान ऊंचा रखने वाले हैं। एक तरफ अपने परिवार और जाति तक सीमित रहने वाले लोग हैं। जब सत्ता बनती है तो सत्ता को माफिया के हवाले करके सामान्य नागरिक को रौंदने के लिए छोड़ दिया जाता है। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में डाल दी जाती है। गो-तस्करों को आस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट दी जाती है। दूसरी तरफ आपने दस सालों में केंद्र और सात सालों में प्रदेश की सरकार को भी देखा है। सरकार कैसे बिना डरे, बिना झुके चलती है।” CM Yogi Visit Rajput Samaj

सपा सरकार में हुए दंगो का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “यूपी के लोग दंगा करना और पत्थरबाजी भूल गए हैं। पहले पश्चिमी यूपी में त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता था। अब धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। पहले जहां से चिल्लाहट होकर लोग उपद्रव करते थे, वहां हमने सभी माइक ही उतार दिए हैं। ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसूरी। सारा विवाद ही समाप्त कर दिया गया।” CM Yogi Visit Rajput Samaj

ये भी देखिये …

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा की चौपाई बल बुद्वि विद्या देऊ मोहि हरेऊ क्लेश विकार का उल्लेख करते हए कहा कि “जातिवाद और क्षेत्रवाद का क्लेश हरा डालिए। अपना जनार्धन स्वरूप दिखा कर बोलिए जो राम को लाए हैं जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए हैं हम उनको लाएंगे। जिन्होंने तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है हम उन्हें लाएंगे। कांग्रेस, सपा और बसपा ने जिले को क्या दिया है। सहारनपुर और शामली सड़क को रोक दिया गया था, क्योंकि ठेकेदार ने कमीशन नहीं दिया था। भाजपा ने दिल्ली से देहरादून की दूरी को दो घंटे का कर दिया है।” CM Yogi Visit Rajput Samaj

फतवो की नगरी दारुल उलूम देवबंद पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक ताकतों ने कस्बा देवबंद को मजहबी जुनून का अखाड़ा बना दिया था। थोड़ी सी बात को लेकर फतवा जारी हो जाता था। जिस सहारनपुर को शिक्षा के पवित्र केंद्र के रूप में पश्चिम का काशी बनना था उसको अराजकता और भय फैलाने के लिए मजहबी जुनून का अड्डा बना दिया गया है। वैक्सीन भी कैसे दी जाएगी यह फतवे से तय होगा। यह डॉक्टर तय करेंगे। यहां विकास की चर्चा नहीं होती थी। हमने हाईवे बनाए, विश्वविद्यालय बनाया और सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। मां शाकंभरी के नाम पर विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। चुनाव के बाद हम भव्य उद्घाटन के लिए आएंगे। CM Yogi Visit Rajput Samaj

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts