Removed Y Plus Security : राज्य सुरक्षा समिति का बड़ा फ़ैसला, अपर्णा यादव समेत कई नेताओं की Y प्लस सुरक्षा में की कटौती, नेताओं में हुई हलचल 

Removed Y Plus Security

Removed Y Plus Security : राज्य सुरक्षा समिति का बड़ा फ़ैसला, अपर्णा यादव समेत कई नेताओं की Y प्लस सुरक्षा में की कटौती, नेताओं में हुई हलचल

 

Published By Roshan Lal Saini

Removed Y Plus Security लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेर बदल करने का फ़ैसला लिया है। सरकार ने जहां सपा नेता एवं कबीना मंत्री आज़म खान की Y प्लस सुरक्षा को बहाल किया है वहीं कई बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है। राज्य सुरक्षा समिति ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु यानि बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव को दी गई Y प्लस सुरक्षा से एस्कॉर्ट को हटा लिया है। राज्य सुरक्षा समिति की इस कार्यवाई से उत्तर प्रदेश सभी बड़े नेताओं में हलचल का माहौल देखा जा रहा है। इस कार्यवाई के चलते हाथरस जिले से पूर्व बसपा विधायक मुकुल उपाध्याय और गौतमबुद्ध नगर निवासी पूर्व राज्यसभा सांसद बलबीर पुंज की भी सुरक्षा को लेकर बड़ा फेर बदल किया गया है।

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी नेता स्व. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव योगी सरकार द्वारा को भाजपा में शामिल होने के बाद Y प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी। लेकिन अब उनकी सुरक्षा से एस्कार्ट के साथ सुरक्षा कर्मियों में कटौती की जायेगी। अपर्णा यादव की सुरक्षा में केवल तीन गनर ही दिए जाएंगे और पांच सुरक्षाकर्मियों को अपर्णा यादव के आवास पर तैनात किया जायेगा। सरकार ने अपर्णा यादव के अलावा हाथरस जिले के बसपा से पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय और गौतमबुद्ध नगर से पूर्व राज्यसभा सदस्य बलबीर पुंज की सुरक्षा में बड़ी कटौती की है। Removed Y Plus Security

आपको बता दें कि मुकुल उपाध्याय बसपा से विधायक रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। मुकुल उपाध्याय मूल रूप से हाथरस के रहने वाले हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद योगी सरकार ने उन्हें Y प्लस की सुरक्षा दी थी। पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय के खिलाफ जीनी विवाद में एक मुदकमा हाईकोर्ट में चल रहा था। जिसका फैसला आने बाद उसकी सुरक्षा में कटौती कर महज एक ही गनर दिया गया है। यानि उनकी सुरक्षा में लगाईं गई Y प्लस सुरक्षा वापस बुला ली गई है। वहीं भाजपा से पूर्व राज्यसभा सांसद बलबीर पुंज को दी गई X प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई है। Removed Y Plus Security

ये भी पढ़िए … दहेज़ में कार नहीं मिली तो दहेज लोभी दूल्हे ने विदाई से पहले दे दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Removed Y Plus Security

नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्द ही राज्य सुरक्षा समिति की बैठक होने जा रही है। जिसमें और नेताओं की सुरक्षा घटने बढ़ाने को लेकर समीक्षा की जाएगी। ख़ास बात ये है कि राज्य सुरक्षा समिति ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा में कटौती की हैं वहीं पूर्व कबीना मंत्री एवं सपा नेता आज़म खान की Y प्लस सुरक्षा को बहाल कर दिया है। सपा नेता आजम खान के जेल जाने पर हटाई गई Y प्लस सुरक्षा वापस दे दी है। Removed Y Plus Security

ये भी पढ़िए … सीएम योगी ने सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, राहत सामग्री वितरित कर अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश 


नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts