PM Modi : मेरठ में विश्वस्तरीय बनेगा सिटी रेलवे स्टेशन, 473 करोड़ रुपये का बजट जारी
Published By Anil Katariya
PM Modi : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिटी स्टेशन के प्रस्तावित नए भवन की वर्चुअल आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ सिटी स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। 110 साल पहले अंग्रेज हुकूमत में बने सिटी स्टेशन की 473 करोड़ रुपये से सूरत बदलेगी। उन्होंने स्टेशन के नए भवन का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के ब्यान पर किया पलटवार, बोले- “जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वो मेरी कशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं”
आपको बता दें कि मेरठ रेलवे स्टेशन को चार मंजिल का बनाया जाएगा। संबंधित विभाग ने स्टेशन की डीपीआर यानि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही पुराने भवन को तोड़कर नए स्टेशन भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। नया स्टेशन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। PM Modi
ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा
अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में मेरठ सिटी स्टेशन को शामिल किया गया है। मेरठ सिटी स्टेशन को विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इसकी घोषणा कर चुके हैं। 473 करोड़ रुपये नए स्टेशन बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने जारी किए हैं। अमृत भारत रेलवे योजना के तहत आज देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों पर ऐसे आयोजन होंगे। जिनमें शिलान्यास और लोकार्पण शामिल हैं। PM Modi
13 मार्च के बाद होगी लोकसभा चुनव की घोषणा, पूरी तरह तैयार है चुनाव आयोग
इन स्टेशनों में मेरठ का स्टेशन भी शामिल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इन स्टेशनों के पुनर्विकास के अलावा रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित कर दिया। PM Modi