No water logging in smart city : मानसून से पहले पानी निकासी की तैयाटियों में जुटा नगर निगम, स्मार्ट सिटी में नहीं होने दिया जाएगा जलभराव
Published By Roshan Lal Saini
No water logging in smart city सहारनपुर : नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज निगम के निर्माण विभाग व स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ शहर को जलभराव से बचाने की कार्ययोजना पर गहन मंथन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डो में जल निकासी के लिए नये नालों का निर्माण होना है उनके प्रस्ताव स्वीकृत कराकर तुरंत कार्य शुरु करायें। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई सहित जलभराव से बचाव की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर करें।
ये भी पढ़िए … NRI ने रिश्तेदार पुलिसकर्मी पर आभूषण चुराने का लगाया आरोप, CCTV फुटेज होने पर भी नहीं हो रही कार्यवाई
नगरायुक्त को अधिकारियों ने बताया कि शहर के आठ वार्डो में अनेक कॉलोनियां निचले इलाकों में स्थित है जिसके कारण वर्षा काल में इन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या अधिक आती है। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न कॉलोनियों में वर्षा के पानी की निकासी न होने के कारण जल भराव होता है। इस पर नगरायुक्त ने वार्डवार जलभराव से प्रभावित होने वाली कॉलोनियों वार्ड 2 पिंजौरा, वार्ड 4 पन्त विहार, वार्ड 5 सड़क दूधली, वार्ड 6 जगदम्बा कॉलोनी हलालपुर व अहमद कॉलोनी बालपुर, वार्ड 8 चकदेवली, डिफेंस कॉलोनी, विश्वास नगर व रसूलपुर असगरी मस्जिद, वार्ड 9 मनोहरपुर, वार्ड 10 काजीपुरा/फतेहपुर जट्ट, वार्ड 12 खलासी लाइन, वार्ड 14 शारदा नगर गुरुद्वारे के पास, वार्ड 15 रेलवे क्वाटर्स, वार्ड 20 दाबकी जुनारदार, वार्ड 25 खलासी लाइन दक्षिण, वार्ड 26 प्रकाश लोक, वार्ड 27 चकसराय भारती सराय रोड व भगवती कॉलोनी, वार्ड 31 मानकमऊ, वार्ड 33 क्लेमन टाउन, वार्ड 36/60 अकबर कॉलोनी, बाल्मीकी बस्ती, पुराना कलसिया रोड़ व खाताखेड़ी की मुख्य सड़क, वार्ड 41 शारदानगर, वार्ड 47 कम्पनी बाग, वार्ड 55 चन्द्रनगर, वार्ड 56 खाताखेड़ी, वार्ड 61 धोबीवाला, वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी 62 फुटा रोड़, वार्ड 64 अमन कॉलोनी बरेलियों के मदरसे के पास, वार्ड 66 एकता कॉलोनी, वार्ड 67 हौजखेड़ी रोड़, कोलागढ़ स्कूल के सामने काजीवाला, इस्लाम नगर कालोनी व लाईयागढ़, रामगढ़, वार्ड 68 सराय अहमद अली डोमो वाली गली आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। No water logging in smart city
ये भी पढ़िए … सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
अधिकारियों ने नगरायुक्त को उक्त वार्डो में नालों और सड़कों की स्थिति से अवगत कराते हुए पानी निकासी न होने के कारणों से अवगत कराया। नगरायुक्त ने निदान के सम्बंध में क्षेत्र के सफाई निरीक्षकों व अवर अभियंताओं से सुझाव लिए और उनके लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां बडे़ बजट और बडे़ नालों का निर्माण होना है वहां पन्द्रहवें वित्त से कार्य कराने के लिए प्रस्ताव बनाएं। उन्होंने वर्षा से पूर्व सभी नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने ऐसी कॉलोनियों जिनमें अत्यधिक जलभराव होता है, वहां मड़ पम्प ठीक कराकर तैयार रखने तथा पानी निकासी के लिए लगाये जाने वाले वाहनों को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। No water logging in smart city