Loksabha Election 2024 : बसपा प्रमुख मायावती जल्द इंडिया गठबंधन में हो सकती हैं शामिल, पीएम पद की उम्मीदवार बनाने की खबर
Published By Roshan Lal Saini
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनितिक दलों में उठा पटक चल रही है। जहां विपक्षी दलों का साथ छोड़ कुछ नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं तो वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो सपा-कांग्रेस के साथ भी आ रहे हैं। ख़ास बात ये है कि NDA के बाद अब INDIA गठबंधन मजबूत होने लगा है।
सपा के बाद अब बसपा भी INDIA गठबंधन के साथ जाने की चर्चाएं तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चुनावी आचार संहिता लगते ही मायावती INDIA गठबंधन के साथ जा सकती है। सूत्र तो यहां तक भी कहते हैं कि उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। अगर यह निर्णय होता है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा झटका साबित होगा। Loksabha Election 2024
ये भी पढ़िए … सपा-कांग्रेस के बीच हो गया गठबंधन, केवल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
दरअसल बिहार से जातीय जनगणना के आगाज़ के बाद देश में दलितों में जो एक माहौल बना है। उससे कहीं ना कहीं भाजपा में भी अंदर ही अंदर एक घबराहट सी नजर आ रही है। ऊपर से राहुल गांधी का अपने कार्यक्रम में यह कहना कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम पूरे देश में जातीय जनगणना कराएंगे। जिससे दलित और पिछड़े वर्ग में उत्साह नजर आता है। Loksabha Election 2024
ये भी देखिये ... धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी भी आजकल पिछड़ों और दलितों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसे साफ जाहिर होता है कि मायावती यह निर्णय ले सकती हैं और यह निर्णय लेना मायावती के लिए भी इस बार जरूरी भी है क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनका जनाधार लगातार गिरता जा रहा है। Loksabha Election 2024
ये भी पढ़िए … PM मोदी पर बयान देकर फंस गए राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग