Loksabha Chunav : योगी सरकार के PWD राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को दे डाली धमकी 

Loksabha Chunav 2024

Loksabha Chunav : योगी सरकार के PWD राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को दे डाली धमकी

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Chunav : लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों के नेता एक दूसरे को धमकी देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताज़ा मामला सहारनपुर का है जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को सीधी धमकी दी है।

Loksabha Chunav 2024

संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि “बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं। रघुकुल का वंशज हूं। महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं, समय रख लेना। तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा।” राज्यमंत्री के ब्यान का यह वीडियो सोशल मदिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। Loksabha Chunav

ये भी देखिये …

 

ये भी पढ़िए …  उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने खुले मंच से धमकी दे डाली। मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि “बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं। रघुकुल का वंशज हूं। महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं, समय रख लेना। तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा वहां आकर जवाब दे दूंगा।” उन्होंने कहा कि “क्षत्रिय समाज ने हिंदू धर्म के सम्मान की लड़ाई लड़ी है। यह सामने बैठा हुआ समाज वह है, जिसने अकबर, गौरी, बाबर सबसे लड़ाई लड़ी है। क्षत्रिय समाज उस दल के साथ जाएगा। जिसने समाज के महापुरुषों को सम्मान दिया है। क्षत्रीय राजाओं ने हिंदू धर्म के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है और समाज आज भी हिंदू समाज के साथ खड़ा है।”कुंवर बृजेश सिंह की धमकी वाले 2 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। Loksabha Chunav

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

वहीं इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा नेता चुनाव से पहले बौखलाए हुए हैं। बार बार उनके 10 साल पुराने ब्यान का जिक्र किया जा रहा है। जबकि बोटी-बोटी बयान पुराने जमाने की बात हो गई। अब मैं रोजी-रोटी बात कर रहा हूं। भाजपा किसान को भी हिंदू-मुसलमान बना देती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप होने के सवाल पर वह कहते हैं कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है। Loksabha Chunav

ये भी पढ़िए … दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज 

WWW.NEWS14TODAY.COM
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts