Lok Sabha Gallery Person Jump House : संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक, संसद के बाहर भी किया प्रदर्शन

CISF Will Now Handle Security Of Parliament Campus 

Lok Sabha Gallery Person Jump House : संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक, संसद के बाहर भी किया प्रदर्शन

Published By Roshan Lal Saini

Lok Sabha Gallery Person Jump House : संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो शख्स न सिर्फ नीचे कूद गए बल्कि सांसदों की पहुंच गए। जहां सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया। युवकों के संसद में कूदने की सुचना मिलते लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि कुछ देर पहले एक महिला समेत दो लोग संसद के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। जिनके हाथो में कलर गैस था। दोनों ने बाहर इसका छिड़काव किया। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। अब यह बात भी सामने आ रही है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे।

Lok Sabha Gallery Person Jump House

ये भी पढ़िए … बम से पीतल निकालते वक्त हुआ ब्लास्ट, एक बच्चे की दर्दनाक मौत, भैंस घायल

आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर एक बजकर एक मिनट लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल शून्य काल की कार्यवाही को संचालित कर रहे थे। इस दौरान मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसदों की बीच नीचे कूद गए। जिनमे से एक युवक सांसदों की सीट पर कूदने लगा। वह लगभग तीन कतार लांघकर पीठासीन के आसन की तरफ जाने लगा। अफरा-तफरी के माहौल के बीच कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाकर उसे घेर लिया। मार्शल भी दौड़कर आ गए। तभी उस युवक ने जूते के अंदर से कुछ पदार्थ निकाला। इसके बाद वहां पीले रंग का धुआं उठने लगा। जिसके बाद सांसदों और मार्शलों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया। मामले को गंभीरता स लेते हुए पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही स्थगित कर दी। Lok Sabha Gallery Person Jump House

Lok Sabha Gallery Person Jump House

जानकारी के मुताबिक़ दर्शक दीर्घा से निचे कूदने वाले युवको में से एक शख्स मैसूर के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के मेहमान के तौर पर संसद पहुंचा था। जिसका नाम सागर बताया जा रहा है। बसपा से निष्कासित हुए सांसद दानिश अली ने भी पकड़े गए एक युवक का नाम सागर ही बताया है। वहीँ बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि उनकी सीट के बगल में ही अचानक एक युवक दर्शक दीर्घा से कूद गया। जब तक वे कुछ समझ पाते देखते ही देखते एक और युवक कूद आया। जब सांसदों ने एक युवक को घेर लिया तो उसने जूते से कोई चीज निकाली, जिससे धुंआ उठने लगा। दोनों युवक ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ नारा लगा रहे थे। Lok Sabha Gallery Person Jump House

ये भी देखिये…

ये भी पढ़िए … मॉकड्रिल : सहारनपुर की पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव, 5 वर्करों के फंसने की संभावना, NDRF ने किया मॉकड्रिल

पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बाद में मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति गैलरी से कूदा तो लगा कि शायद वह नीचे गिर गया है। तभी दूसरे व्यक्ति को दर्शक दीर्घा से कूदते देखा। इनमें से एक के हाथ में कुछ था, जिसमें पीले रंग का धुआं निकल रहा था, जबकि दूसरे के हाथ में कुछ था, जिससे पिट-पिट की आवाज आ रही थी। वे कुछ नुकसान नहीं कर पाए, उन्हें तुरंत काबू में कर लिया गया। हालांकि, उनका दर्शक दीर्घा से कूदना गंभीर विषय है। यह संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक है। मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाई की जायेगी। Lok Sabha Gallery Person Jump House

ये भी देखिये… बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद

Lok Sabha Gallery Person Jump House

गौरतलब है कि संसद पर आतंकी हमले की बरसी भी आज ही है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था। घटना के बाद कई सांसदों ने संसद में इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए सरकार से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की। शिवसेना और बसपा सांसदों के अलावा कई और सांसदों ने भी संसद में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर संसद भवन के गेट के पास भी दो लोग आतिशबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। सदन में हंगामे के कारण स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही दोपहर करीब दो बजकर तीन मिनट पर दोबारा शुरू हुई। Lok Sabha Gallery Person Jump House

ये भी पढ़िए … साबुन फैक्ट्री में हुआ धमाका, पांच की मौत, दर्जनों घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आश्वासन दिया और कहा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस गहन पड़ताल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है, लेकिन फिलहाल सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, हम सब की चिंता थी कि वह धुआं क्या था, प्राथमिक जांच में वह साधारण धुआं है। उसकी चिंता की जरूरत नहीं, उसकी प्रारंभिक जांच की गई है। फिलहाल, इस घटना के लिए कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा। Lok Sabha Gallery Person Jump House

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के सुझावों पर अमल भी किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सांसदों के अनुमोदन पर दर्शक दीर्घा के लिए पास बनाने के नियम और शर्तों की समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसे सबके साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने सांसदों को आश्वस्त किया कि सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए अचानक कूदने वाले दोनों शख्स हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है, सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी। Lok Sabha Gallery Person Jump House

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts