Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players : खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जयंत चौधरी तलाशेंगे रालोद की खोई जमीन, मतदाताओं की टटोलेंगे नब्ज

Jayant Chaudhary News

Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players : खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जयंत चौधरी तलाशेंगे रालोद की खोई जमीन, मतदाताओं की टटोलेंगे नब्ज

Published By Anil Katariya

Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players : 2024 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वोटो के जोड़ तोड़ में जुट चुकी हैं। जहां अभी तक INDIA गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है वहीं राष्ट्रीय लोकदल ने कुछ सीटों पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बृहस्पतिवार को कैराना लोकसभा के झबीरण, बिजनौर लोकसभा के बसेड़ा, मुजफ्फरनगर लोकसभा के काकड़ा और पुरबालियान में होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं। जहां खिलाड़ियों के बहाने राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे। रालोद नेताओं ने चारो कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। यानि बृहस्पतिवार को हो रहे खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के जरिये शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।

Jayant Chaudhary News

ये भी देखिये… INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए … अखिलेश और कांग्रेस की तल्खी से INDIA गठबंधन में तकरार, कैसे लगेगी कांग्रेस की नैया पार ?

आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी बृहस्पतिवार को कैराना लोकसभा के झबीरण, बिजनौर लोकसभा के बसेड़ा, मुजफ्फरनगर लोकसभा के काकड़ा और पुरबालियान पहुंचेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जयंत चौधरी न सिर्फ अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे बल्कि यह देखने की कोशिश करेंगे कि मौजूदा समय में रालोद किस पायदान पर है। क्योंकि कैराना लोकसभा सीट पर वर्तमान में प्रदीप चौधरी भाजपा से सांसद हैं। Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players

प्रदीप चौधरी से पहले राष्टीय लोकदल से तबस्सुम बेगम सांसद रह चुकी हैं। ऐसे में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की बात करें तो वहां पर रालोद के मौजूदा दो विधायक है। इसी तरह बिजनौर लोकसभा में रालोद के दो विधायक है। यह तीनों सीट इसलिए भी अहम है कि रालोद इस लोकसभा चुनाव में भी पहले से ही इन पर दावेदारी पेश कर रहा है। इसीलिए आला कमान के निर्देश पर पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ताओं ने भीड़ जोड़ने के लिए एडी-चोटी तक का जोर लगा रखा है। Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players

कल बृहपतिवार को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी कैराना लोकसभा क्षेत्र के गांव झबीरन पहुंचेगे जहां वे ओलम्पिक खेलों में पदक जीतकर आई प्राची चौधरी को सम्मानित करेंगे। इसी बहाने जयंत चौधरी स्थानीय मतदाताओं की नब्ज टटोलने के साथ सहारनपुर की नकुड़ और गंगोह विधानसभा क्षेत्रों में अपनी खोई क=जमीन तलाश करेंगे। ख़ास बात ये है ठीक उसी समय करीब चार किलोमीटर दूर सरसावा में सरसंघचालक मोहन भागवत मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में आएंगे। वह भी 11 बजे ही आएंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत के कार्यक्रम में दावा किया जा रहा है कि देशभर से साधु-संत शामिल होंगे। सरसंघचालक को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिस पर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में रालोद के लिए भीड़ जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। हालांकि चारों स्थानों पर होने वाले रालोद के कार्यक्रम को लेकर कई जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players

ये भी पढ़िए … सहारनपुर की रीना गुप्ता को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बनाया रेल मंत्रालय में सदस्य, रीना गुप्ता बोली ईमानदारी से निभाऊंगी जिम्मेदारी

रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ चौधरी नीरपाल सिंह  कि बृहस्पतिवार को सबसे पहले कैराना लोकसभा के झबीरण गांव में एशियन गेम्स पदक विजेता प्राची चौधरी के सम्मान समारोह में रालोद मुखिया जयंत चौधरी मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम के बाद बिजनौर लोकसभा के बसेड़ा गांव में कबड्डी में पदक विजेता अर्जुन देशवाल का सम्मान समारोह होगा। फिर मुजफ्फरनगर लोकसभा के काकड़ा गांव में पदक विजेता पुनीत बालियान और पुरबालियान गांव में पदक विजेता किरण बालियान के सम्मान समारोह में भी रालोद मुखिया मुख्यातिथि होंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग भी इसमें शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। Jayant Chaudhary Seek Political Ground Players

 

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts