Iqbal Applied Change Add From Dubai : खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन

Mining Mafia Haji Iqbals Property Worth Rs 500 Crore Will be Confiscated

Iqbal Applied Change Add From Dubai : खनन माफिया हाजी इकबाल का बड़ा कारनामा, दुबई में रहकर पासपोर्ट का पता बदलने के लिए कर दिया आवेदन

Published By Roshan Lal Saini

Iqbal Applied Change Add From Dubai सहारनपुर : मोस्ट वांटेड खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने पासपोर्ट ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कर अपना पता बदलने की मांग की तो पुलिस महकमे खलबली मच गई। जांच में सामने आया कि इकबाल ने दुबई से आवेदन किया है। इसलिए स्थानीय पुलिस दूतावास की प्रक्रिया पूरी करने के साथ दुबई में संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

 

Iqbal Applied Change Add From Dubai

आपको बता दें कि मिर्जापुर निवासी खनन माफिया और एक लाख का इनामी आरोपी हाजी इकबाल की गिरफ्तारी को पुलिस की छह टीमें काम कर रही हैं। देश भर में इकबाल के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि इकबाल विदेश में है, लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। तीन दिन पूर्व ही हाजी इकबाल दुबई के एक कारोबारी के साथ फोटो में दिखाई दिया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Iqbal Applied Change Add From Dubai
इसके अगले दिन इकबाल ने अपने पासपोर्ट का पता बदलने के लिए गाजियाबाद कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें वह मिर्जापुर की जगह नया पता गुरुग्राम कराना चाहता है। इस आवेदन का पता चलते ही सहारनपुर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। इसमें पता चला कि यह आवेदन दुबई से किया है। हालांकि अधिकारी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन पुलिस बेहद बारीकी से मामले की जांच कर रही है। साथ ही पूरे मामले को लेकर शासन को भी अवगत कराया गया है। Iqbal Applied Change Add From Dubai
Iqbal Applied Change Add From Dubai
 

एक लाख का इनामी इकबाल पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। तमाम प्रयासों के बाद वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा। करीब एक साल पहले वह पुलिस को चकमा देकर विदेश भाग गया था। इकबाल का लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। Iqbal Applied Change Add From Dubai

सुप्रीम कोर्ट से एक और मामले में हाजी इकबाल के पुत्र को राहत मिली है। इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने हाजी इकबाल के खिलाफ दर्ज सात मामले खत्म करने के आदेश दिए थे। इस मामले सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की कई संपत्ति के प्रत्यावेदन का निस्तारण एक्ट के प्रोविजन के तहत करने के आदेश दिए हैं। Iqbal Applied Change Add From Dubai
Iqbal Applied Change Add From Dubai
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के अधिवक्ता इंद्रभान यादव ने बताया कि हाजी इकबाल के बेटे जावेद की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में बताया गया था कि पुलिस-प्रशासन ने जावेद को नोटिस दिए बिना गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को न सिर्फ सील किया गया बल्कि उनके पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद उनकी संपत्ति को सरकारी संपत्ति में अटैचमेंट कर कुछ सम्पत्तियों की नीलामी भी करा दी गई थी। जबकि यह गैंगस्टर एक्ट की धाराओं का उल्लंघन है। Iqbal Applied Change Add From Dubai
मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसमें कहा गया कि प्रशासन को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क संपत्ति को नीलाम करने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने 15 जनवरी 2023 के प्रत्यावेदन की सुनवाई किए बगैर ही बाग की नीलामी कराई, जो गैंगस्टर एक्ट का उल्लंघन है। Iqbal Applied Change Add From Dubai
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts