Imran Congress Benefit Joining Congress : फिर से कांग्रेस में इमरान मसूद, कांग्रेस में आने से इमरान और कांग्रेस दोनों को फायदा
Published By Anil Katariya
Imran Congress Benefit Joining Congress : विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाले इमरान मसूद का कांग्रेस में आना, पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुसलमानो के लिए कांग्रेस में वोट डालने का संदेश माना जा रहा है। इमरान के इस कदम से कांग्रेस का रास्ता आसान होना माना जा रहा है। क्योंकि जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से बसपा सुप्रीमो मायावती का अखलियत के लोगों के प्रति व्यवहार और अमरोहा से बसपा सांसद पर सदन में भाजपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर मायावती का केवल रस्म अदायगी भर करना मुस्लिम समाज को कहीं ना कहीं खल रहा है।
इमरान मसूद जल्द करेंगे घर वापसी, राहुल गांधी ने फिर बढ़ाया हाथ
इसके अलावा समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का मुस्लिम कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत एग्रेसिव ना होना कहीं ना कहीं मुसलमान में ऊहापोह की स्थिति बना रहा था। इसलिए कुछ मुसलमानों का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही मोदी का रथ रोकने का काम कर सकती है। प्रदेश स्तर के चुनाव में मुसलमान सपा या बसपा के लिए विचार कर सकता है। लेकिन फिलहाल वह राष्ट्रीय राजनीति के परिपेक्ष में कांग्रेस को कसौटी पर कसना चाहता है। Imran Congress Benefit Joining Congress
ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया ये भी देखिये…
विवादित ब्यानों के बाद कांग्रेस का दोहरा व्यवहार, इमरान मसूद का स्वागत और रमेश बिधूड़ी को खरी-खोटी ?
ज़ाहिर है कि देशभर में विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन तैयार हुआ है। इसमें राज्यवार सियासी स्थितियों के तहत सीटों के बंटवारे की बात कही जा रही है। लेकिन यूपी और बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी कमी भी साफ़ दिखाई पड़ रही है। वहीं वोटबैंक के लिहाज से यूपी और बिहार कांग्रेस के लिए पूरी तरह से सूखा साबित हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में अपनी सियासी ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासत है। Imran Congress Benefit Joining Congress
ये भी देखिये… उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री
दरअसल इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के बड़े नेता इमरान मसूद को कांग्रेस में शामिल करके पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक मैसेज देने की कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद के कांग्रेस में आने से मुस्लिम समुदाय में एक सीधा-सीधा संदेश कांग्रेस के प्रति गया है जो आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इमरान मसूद दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होता दिख रहा है। Imran Congress Benefit Joining Congress