Gang Rape Officer Daughter Moving Car : चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
Published By Roshan Lal Saini
Gang Rape Officer Daughter Moving Car लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व सरकारी अधिकारी की 23 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें से दो चाय की दुकान चलाने वाले हैं। वहीं, एक एंबुलेंस चालक है। मामला किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के गेट के पास का है। पांच दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के छह दिन बाद 10 दिसंबर को लड़की के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। रिपोर्ट दर्ज कराई।
चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, 24 टांके लगने पर बची जान
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस रविवार- सोमवार की रात को बाजारखाला इलाके से इन तीनों को दबोचा। महिला की ओर से वजीरगंज थाने में केस दर्ज कराया गया। राजधानी के विभूतिखंड इलाके में रहने वाले पूर्व पीसीएस अधिकारी की बेटी के साथ वारदात के बाद पुलिस महकमे ने तेजी से कार्रवाई की। Gang Rape Officer Daughter Moving Car
ये भी देखिये... Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर सहारनपुर के राजपूत आग बबूला
गैंगरेप पीड़िता केजीएमयू में डिप्रेशन का इलाज करा रही है। पांच दिसंबर को वह अस्पताल के बाहर आई थी। इसी दौरान दो चाय दुकानदार और एक एंबुलेंस चालक ने उसे अपनी जाल में फांसा। पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़की को कार में बैठाकर घंटों शहर में घुमाते रहे। कथित तौर पर हसनगंज के आईटी क्रॉसिंग और बाराबंकी के सफेदाबाद के बीच वाहन में लड़की के साथ गैंगरेप किया। इससे पहले लड़की को उन लोगों ने नशीला पदार्थ पीने को मजबूर किया था। महिला की ओर से वजीरगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे बाद गिरफ्तारी हुई। Gang Rape Officer Daughter Moving Car
पीड़िता की शिकायत के बाद रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों सत्यम मिश्रा (22), मोहम्मद सुहैल (23) और मोहम्मद आलम (31) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी (गैंगरेप), 342, 323, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की। डीसीपी (पश्चिम) राहुल राज ने कहा कि आरोपियों को रविवार- सोमवार रात करीब 12:45 बजे बाजारखाला इलाके में सुन्नी इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने कहा कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण तुरंत केस दर्ज नहीं कराया जा सका। Gang Rape Officer Daughter Moving Car
करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दिन दहाड़े ह्त्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित स्वामी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
ये भी देखिये... बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद
पुलिस ने इस वारदात से पर्दा उठाया है। डीसीपी राहुल ने कहा कि केजीएमयू में पीड़िता का इलाज चल रहा है। वह विभाग के गेट पर चाय पीने सत्यम मिश्रा की दुकान पर जाती थी। वह सत्यम को जानती थी। 5 दिसंबर को लड़की जब चाय पीने गई तो उसने फोन चार्ज करने की बात कही। उसकी मानसिक स्थिति का लाभ उठाते हए सत्यम ने उसे पास में खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज करने की बात कहकर फांस लिया। सत्यम के कहने पर महिला ने अपना फोन एंबुलेंस में चार्ज पर लगा दिया। वह उसके पूरे चार्ज होने का इंतजार करने लगी। Gang Rape Officer Daughter Moving Car
एंबुलेंस चालक इसी बीच मरीज को लाने के लिए गाड़ी लेकर चला गया। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह नहीं आया तो लड़की ने सत्यम से फोन के बारे में पूछा। सत्यम ने बताया कि एंबुलेंस डालीगंज में है। वह उसे लेकर डालीगंज गया। ई-रिक्शा से आईटी चौराहा पहुंचने के बाद उसने एंबुलेंस चालक को फोन किया। वहां लड़की का फोन मिल गया। Gang Rape Officer Daughter Moving Car
लोकसभा चुनाव में आसान नहीं होगी कांग्रेस की डगर, सेमीफाइनल मोदी-शाह का चल गया जादू
लड़की फोन मिलने के बाद जाने लगी तो सत्यम और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर उसे पास में खड़ी कार में बैठने को मजबूर किया। डीसीपी ने कहा कि लड़की को उन लोगों ने नशीला पदार्थ और शराब पिलाई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सत्यम और उसके सहयोगियों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उनका आदेश नहीं माना तो वे मुझे कार से बाहर फेंक देंगे। उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया। इसको मोबाइल पर फिल्माया। मैंने उनके पैर छुए और वीडियो हटाने का अनुरोध किया। उनसे सेक्टर- 9 इंदिरा नगर में मेरे दोस्त के घर पर मुझे छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मुझे मुंशीपुलिया में छोड़ दिया और वहां से भाग गए। Gang Rape Officer Daughter Moving Car