ED Raids Dilbagh Singh : इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद
Published By Roshan Lal Saini
ED Raids Dilbagh Singh : बृहस्पतिवार से शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाई में बड़े खुलासे हुए हैं। इनेलो नेता एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर हुई छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को कामयाबी हासिल हुई है। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये केश के साथ अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ। इतना ही नहीं करीब पांच किलो सोना और 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें भी मिली हैं। ईडी अधिकारीयों ने दिलभाग सिंह के यहां से भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं।
ये भी पढ़िए … अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
ईडी को जांच के दौरान करीब 5 किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है। ED की टीमों ने बृहस्पतिवार को यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED Raids Dilbagh Singh
ये भी पढ़िए … अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाई, स्टोन मालिकों पर करोड़ो का लगा जुर्माना, 8 माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
आपको बताते चलाएं कि पूर्व विधायक दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उनके फ्रैंडस कॉलोनी स्थित आवास, महाराणा प्रताप चौक के नजदीक स्थित कार्यालय, फैजपुर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस व सेक्टर-18 स्थित कोठी पर छापामारी की गई। मॉडल टाउन स्थित कारोबारी संजीव बिट्टा के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची थी। मॉडल टाउन स्थित इंद्रपाल उर्फ बब्बल के आवास पर भी टीम पहुंची। एक टीम सहारनपुर रोड स्थित गुरबाज सिंह की माझा ट्रांसपोर्ट पर भी पहुंची थी। ED Raids Dilbagh Singh
ये भी पढ़िए … खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज
दिलभाग सिंह के घर पर जांच एजेंसियों का यह कोई पहली छापेमारी नहीं है इससे पहले भी छापेमारी हो चुकी है। 11 जनवरी 2022 में भी दिलबाग सिंह व संजीव बिट्टा के घर पर इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है। संजीव पूर्व विधायक के पार्टनर भी हैं। इनका प्लाईवुड फैक्ट्रियों सहित बड़ा कारोबार है। वहीं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का भी खनन व प्लाईवुड सहित अन्य कारोबार है। इसलिए ही संजीव गुप्ता के घर पर रेड हुई है। उनके आवास के गेट पर भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। ED Raids Dilbagh Singh