Drunk Girls Street Drama : ईस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ रहा सहारनपुर, गोवा-मुंबई की तर्ज पर नशे धुत्त युवतियों के ड्रामे का वीडियो हुआ वायरल

Saharanpur News 

Drunk Girls Street Drama : ईस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ रहा सहारनपुर, गोवा-मुंबई की तर्ज पर नशे धुत्त युवतियों के ड्रामे का वीडियो हुआ वायरल

Published By Anil Katariya
Drunk Girls Street Drama सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर न सिर्फ ईस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ रहा है बल्कि गोआ-मुंबई की तर्ज पर चल पड़ा है। कहीं मसाज़ पॉर्लर खुल रहे हैं तो कहीं लडकियां होटलों में शराब पार्टी कर रही हैं। आलम यह है कि सहारनपुर की लडकियां शराब पीकर सड़कों हंगामा और गाली गलौच भी करने लगी हैं। जिसकी बानगी स्मार्ट सिटी सहारनपुर के रेलवे रोड़ पर  रविवार की रात देखने को मिली। जहां शराब के नशे चूर तीन युवतियोन ने सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि समझाने ए एक पुलिस कर्मी  भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों को भद्दी भद्दी गालियां दे रही हैं। पुलिस ने तीनो युवतियों का मेडिकल कराने के बाद परिजनों  दिया है। शराब पीनी की पुष्टि होने पर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। शराब के नशे में धुत्त युवतियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Drunk Girls Street Drama
आपको बता दें रविवार की देर रात को थाना सदर बाजार इलाके के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। जन्मदिन की पार्टी में शहर की तीन युवतियां शामिल हुई थी। जहां केक कटने के बाद शराब और कबाब की दावत चल रही थी। होटल के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने होटल में अनैतिक कार्य हने की शिकायत कर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस होटल में पहुँच गई। जहां पुलिस को देखते ही नशे में चूर युवतियां होटल से बाहर भागने लगी और पुलिस कर्मियों पर पर भड़क गई। तीनों युवतियां होटल से बाहर सड़क पर आकर जमकर हंगामा करने लगी। सड़क खड़े लोगों ने युवतियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। Drunk Girls Street Drama
Drunk Girls Street Drama
पुलिस के अनुसार तीनो युवतियां जन्मदिन की पार्टी में आई हुई थी। शराब के नशे में टल्ली युवतियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर हंगामा कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है शराब के नशे में टल्ली युवतियां बीच सड़क पर किस तरह मां-बहन की गालियां दे रही हैं। पुलिस कर्मी का मोबाइल फोन छीन कर सड़क पर पटक दिया जिससे मोबाइल टूट गया। पुलिस कर्मियों ने भी गाली-गलौज करते हुए आरोपी लड़कियों का वीडियो बनाया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया गया और नशे में धुत्त तीनो युवतियों पकड़ कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जहां मेडिकल होने पर युवतियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने युवतियों के परिजनों बुलाकर नशेड़ी युवतियों को उनके सपुर्द कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है। जाँच उपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी। Drunk Girls Street Drama
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts