Child Died While Brass Missed Bomb : बम से पीतल निकालते वक्त हुआ ब्लास्ट, एक बच्चे की दर्दनाक मौत, भैंस घायल

Child Died While Brass From Missed Bomb

Child Died While Brass Missed Bomb: बम से पीतल निकालते वक्त हुआ ब्लास्ट, एक बच्चे की दर्दनाक मौत, भैंस घायल

Published By Roshan Lal Saini

Child Died While Brass Missed Bomb सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर वन गुर्जरों के डेरे पर बड़ा हादसा हुआ है। थाना मिर्जापुर इलाके के वन गुर्जरों के एक डेरे में सेना के मिस बम से पीतल निकालते वक्त ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट में एक बच्चे के चिथड़े उड़ गए। जिससे मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मवेशी घायल हो गई। हादसे की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़िए … मॉकड्रिल : सहारनपुर की पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव, 5 वर्करों के फंसने की संभावना, NDRF ने किया मॉकड्रिल 

Child Died While Brass From Missed Bomb

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह करीब 6 बजे गांव शाहपुर गाड़ा में गांव ड़ाड़ल-हिंदूवाला मार्ग पर रह रहे वन गुर्जरों के डेरे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके में एक बच्चे के चीथड़े उड़ गए जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक़ इस गांव में काफी समय से वन गुर्जर रह रहे है। डेरा निवासी तालिब का बेटा हनीफ मंगलवार को जंगल से सेना का मिस बम लेकर आया था। बुधवार की सुबह बम से पीतल निकालने के लालच में बम को तोड़ा तो बहुत जोर से धमाका हो गया। जिससे बच्चे के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Child Died While Brass Missed Bomb

ये भी पढ़िए … गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
Child Died While Brass From Missed Bomb
धमाके की वाज सुनकर डेरे में रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां बच्चे के शरीर के चीथड़े पड़े हुए थे। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही एसडीएम बेहट दीपक कुमार मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। बच्चे के चाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Child Died While Brass Missed Bomb
Child Died While Brass From Missed Bomb
वन गुर्जरो के डेरे पर बम से पीतल नके लालच में हुआ यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई बार बम से पीतल निकालते वक्त धमाके हो चुके हैं। जिनमे दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। शिवालिक जंगल में सेना का अभ्यास के लिए फायरिंग रेंज है। जहां सेना के जवान फायरिंग और बम फेंकने का अभ्यास करते हैं। फायरिंग के दौरान मिस हुए बम कई बार जंगल में पड़े मिल जाते हैं। ऐसे ही एक मिस बम को मंगलवार सुबह हनीफ पुत्र तालिब शिवालिक के जंगल से ले आया था। Child Died While Brass Missed Bomb
ये भी देखिये…

 

एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। थाना मिर्जापुर इलाके के वन गुर्जरों के डेरे पर सेना के मिस बम से पीतल निकालते हुए एक बच्चे की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सीओ शशिकांत शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में उनके घर में बंधी भैंस भी घायल हो गई।मामले की जांच की जा रही है। Child Died While Brass Missed Bomb

ये भी पढ़िए …  चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts