Child Died While Brass Missed Bomb: बम से पीतल निकालते वक्त हुआ ब्लास्ट, एक बच्चे की दर्दनाक मौत, भैंस घायल
Published By Roshan Lal Saini
Child Died While Brass Missed Bomb सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर वन गुर्जरों के डेरे पर बड़ा हादसा हुआ है। थाना मिर्जापुर इलाके के वन गुर्जरों के एक डेरे में सेना के मिस बम से पीतल निकालते वक्त ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट में एक बच्चे के चिथड़े उड़ गए। जिससे मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मवेशी घायल हो गई। हादसे की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मॉकड्रिल : सहारनपुर की पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव, 5 वर्करों के फंसने की संभावना, NDRF ने किया मॉकड्रिल
ये भी देखिये... बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह करीब 6 बजे गांव शाहपुर गाड़ा में गांव ड़ाड़ल-हिंदूवाला मार्ग पर रह रहे वन गुर्जरों के डेरे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके में एक बच्चे के चीथड़े उड़ गए जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक़ इस गांव में काफी समय से वन गुर्जर रह रहे है। डेरा निवासी तालिब का बेटा हनीफ मंगलवार को जंगल से सेना का मिस बम लेकर आया था। बुधवार की सुबह बम से पीतल निकालने के लालच में बम को तोड़ा तो बहुत जोर से धमाका हो गया। जिससे बच्चे के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Child Died While Brass Missed Bomb
गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
ये भी देखिये... Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर सहारनपुर के राजपूत आग बबूला
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार