Brothers killer jumped into canal : पुलिस कस्डटी नदी में कूदकर भागा भाई का हत्या आरोपी, परिजनों ने थाने में हंगामा कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Brothers killer jumped into canal

Brothers killer jumped into canal : पुलिस कस्डटी नदी में कूदकर भागा भाई का हत्या आरोपी, परिजनों ने थाने में हंगामा कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 

Published By Roshan Lal Saini

Brothers killer jumped into canal सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सन सनीखेज मामला सामने आया है जहां भाई की ह्त्या के आरोप में पकड़ा गया युवक पुलिस कस्टडी से नदी में कूदकर फरार हो गया है। पुलिस कस्टडी से युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुँच कर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि पुलिस पर पकडे गए युवक को लापता करने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में थाने पर पहुंची भीड़ ने युवक की बरामदगी को लेकर जमकर हंगामा काटा है। जबकि पुलिस का कहना है कि भाई की हत्या का आरोपी युवक पुलिस कर्मियों को धक्का देकर नदी के रास्ते फरार हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस लगाईं हुई है। जल्द ही फरार युवक को पकड़ लिया जाएगा।

Brothers killer jumped into canal

थाने पर विलाप करती महिलाएं

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव माल्ही निवासी अवेश कई दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों ने थाना गागलहेड़ी में अवेश लापता होने की गुमसुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि युवक के लापता होने का मैसेज अज्ञात व्हाट्सप नंबर से उसके पिता के फोन पर आया था। पुलिस ने मैसेज की गहराई से जाँच की तो मैसेज भेजने के लिए लापता अवेश के भाई के फोन का डाटा इस्तेमाल होना पाया गया। Brothers killer jumped into canal 

पुलिस ने शक के आधार पर अवेश के छोटे भाई शोएब को हिरासत में लिया। पुलस ने सख्ती से पूछताछ की तो शोएब ने न सिर्फ भाई अवेश की हत्या करना कबूल कर लिया बल्कि हत्या के बाद शव को रूड़की में छिपाना बताया। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक की निशानदेही पर शव बरामद करने रूड़की गई थी। जहां हत्यारोपी शोएब पुलिस को चकमा देकर गंग नहर ने कूद गया। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते तब आरोपी शोएब नहर पार करके फरार हो गया। Brothers killer jumped into canal

Brothers killer jumped into canal
थाने पर लगाईं गई पुलिस फ़ोर्स

 

पुलिस कस्टडी से हत्यारोपी भाई के फरार होने की खबर परिजनों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीणो के साथ थाना गागलहेड़ी पहुँच गए। जहां परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कई थानों की पुलिस मौके पर लगानी पड़ गई। ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। Brothers killer jumped into canal

ये भी देखिए … जो बच्चें तिलक और कलावा पहनते है वो पढ़ते नहीं

हगांमा कर रहे परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 17 वर्षीय शोएब को हिरासत में लेकर काफी टॉर्चर किया है। इसी को लेकर परिजनों ने अपने बच्चे के लापता होने के बाद हत्या की आशंका जताई है। परिवार की महिलाओं का रो – रो कर बुरा हाल है। थाने पर हनगामे की खबर मिली तो विभिन्न दलों के नेता भी मौके पर पहुँच गए। जैसे तैसे नेताओं नेताओं द्वारा गुस्साए लोगों को शांत किया। Brothers killer jumped into canal 
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि 17 वर्षीय शोएब ने अपने भाई अवेश की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया था। जिसके बाद थाना गागलहेड़ी पुलिस शोएब की निशानदेही पर उसे लेकर रुड़की नहर के पास शव बरामद करने गई थी। जहां शोएब पुलिस को चकमा देकर नहर में कूद गया। काफी तलाश के बाद भी शोएब का नहर में कोई पता नहीं चल सका है। एसएसपी के मुताबिक़ भाई की हत्या आरोपी शोएब नहर पार करके फरार हो गया है। उन्होने बताया की रुड़की पुलिस की मदद ली जा रही है और ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। Brothers killer jumped into canal 
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts