Bihar Politics News : जीतन राम मांझी के बयान से हिली बिहार की सियासत , सियासी गलियारों का बढ़ा पारा
Published By Roshan Lal Saini
Bihar Politics News : बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन में टूट की अटकलें तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कड़ाके की ठण्ड में सियासी माहौल गरम कर दिया है। जिसके चलते बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीती में भूचाल आ गया है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि “बिहार में खेला चालू है। ऐसा न हो कि आज ही कोई खेला हो जाए।” जबकि NDA के अन्य नेताओं की तरफ से लगातार बयान सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीती में काफी हलचल मची हुई है। जहां JDU नेताओं ने नितीश कुमार से किनारा कर लिया है वहीं नितीश कुमार ने INDIA गठबंधन से दुरी बनाई बनाई हुई है। आलम यह देखने को मिल रहा है कि नितीश सरकार में सहयोगी दलों की आपसी रंजिश जग जाहिर होने लगी है। जिसके चलते भाजपा नेताओं ने नितीश कुमार को NDA में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है। Bihar Politics News
इसी बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि “बिहार में खेला चालू है। ऐसा न हो कि आज ही कोई खेला हो जाए।” जिसके बाद सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा जोरों पर है। इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जबकि बिहार में 24 जनवरी के बाद से अचानक एक बार फिर से सियासत करवट लेती दिख रही है। Bihar Politics News
ये भी पढ़िए … आखिर किसी से क्यों डर रहे पीएम मोदी और सत्ता काबिज भाजपा?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ही हो जाएगा का जी? अरे हम खेला की बात कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि खेला चालू है। बिहार परिवर्तन के ओर अग्रसर है। जो भी होगा राज्यहित में होगा। बता दें कि बिहार के घटनाक्रम में सबसे अधिक एक्टिव जीतन राम मांझी ही दिख रहे हैं। वे लगातार बिहार के घटनाक्रमों पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। वह लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। Bihar Politics News
ये भी देखिये… जब पत्रकार ने कांग्रेस नेता से पूछा सवाल, भागते नजर आए कोंग्रेसी
जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल ही में मैंने कहा था कि 25 जनवरी के बाद बिहार में बदलाव होगा और इसका आधार नीतीश कुमार का बयान था। उन्होंने राजद के खिलाफ कई बातें कही हैं। इस आधार पर हमने कहा कि गठबंधन नहीं चलेगा। नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना टूट गया है। चलिए गठबंधन तोड़कर वह लोकसभा लड़ सकते हैं स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ें या दूसरे गठबंधन में शामिल हों। Bihar Politics News