Loksabha Chunav 2024

Why Are PM Modi And BJP Afraid : आखिर किसी से क्यों डर रहे पीएम मोदी और सत्ता काबिज भाजपा?

Why Are PM Modi And BJP Afraid : आखिर किसी से क्यों डर रहे पीएम मोदी और सत्ता काबिज भाजपा?

Published By Roshan Lal Saini

Why Are PM Modi And BJP Afraid : इन दिनों हिंदुस्तान की तमाम राजनीतिक पार्टियों में सबसे ताकतवर और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अगर कोई है, तो वो है भारतीय जनता पार्टी। भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में अब देश की सबसे पुरानी और 2014 तक देश की सबसे ताकतवर पार्टी रही कांग्रेस भी कहीं नहीं टिकती दिखाई देती है। इसी प्रकार से इस समय देश के सबसे ताकतवर नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हैरत की बात है कि इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक डर सता रहा है, और वो डर है सत्ता के छिनने का। सत्ता जाने का डर होना भी चाहिए, क्योंकि जिस मकाम पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वो आसानी से किसी को हासिल नहीं होता और प्रधानमंत्री की कुर्सी भी आसानी से किसी के हाथ नहीं लगती है। जबसे हिंदुस्तान आजाद हुआ है, उससे दो साल पहले से ही इस कुर्सी के लिए बड़े स्तर की राजनीति हुई है और उसमें अमेरिका ने जिस प्रकार से अपनी दिलचस्पी शुरू से आज तक दिखाई है, वो एक अनोखी ही बात है।

Why Are PM Modi And BJP Afraid

ये भी पढ़िए …   पहली बार सूट बूट में नजर आएंगे यूपी पुलिस के जवान, जवानों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

बहरहाल, सवाल ये है कि आखिर आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और उसके भी सबसे पसंदीदा और सबसे ताकतवर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डर किस बात का है और किससे सबसे ज्यादा डर है? दरअसल, पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ या ये कहें कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ देश की स्वतंत्र जांच एजेंसियों यानि ईडी, सीबीआई और आईटी ने एक मुहिम चला रखी है और वो एक-एक करके सभी विरोधियों पर जिस प्रकार से शिकंजा कसती जा रही हैं, उससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर उस ताकत को कमजोर कर देना या कुचल देना चाहते हैं, जो उनके खिलाफ खड़ी है। देखा गया है कि जो जितना बड़ा विरोधी है, उस पर उतना ही कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। लेकिन इसमें भी देखा जा रहा है कि जिससे भारतीय जनता पार्टी को जीतने में मुश्किलें ज्यादा आ रही हैं, उस पार्टी और उसके ताकतवर नेताओं पर शिकंजा ज्यादा कसा जा रहा है। और ये मुहिम राज्यवार चल रही है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी कमजोर है और जहां-जहां उसे जीतने में दिक्कत आ रही है, वहां-वहां ईडी, सीबीआई और आईटी की टीमें सक्रिय हैं। जो मोदी जी की शरण में आ जाता है, उसे बख्श दिया जाता है और जो हेकड़ी दिखाते हुए आंखें दिखाने से बाज नहीं आ रहा है, उसे ये तीनों स्वतंत्र एजेंसियां पकड़कर रगड़ दे रही हैं। Why Are PM Modi And BJP Afraid

हालांकि ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि तमाम सियासी दल इस प्रकार के आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं। जबकि भाजपा की मोदी सरकार इसे भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना कह रही है और एजेंसियां भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम बता रही हैं। लेकिन इसमें कई संदेहात्मक पहलू सामने आ रहे हैं। जैसे ही कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार के खिलाफ बोलता है, अगले ही दिन उसे ईडी या सीबीआई का नोटिस पहुंच जाता है। आज कई ऐसे विपक्षी नेता जेल में हैं, जिन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई या उससे सवाल पूछे। हाल ही में नए संसद भवन में शीतकालीन सत्र में जिस प्रकार से 143 सांसदों को निलंबित किया गया, वो इसका सबसे ताजा और बड़ा उदाहरण है। Why Are PM Modi And BJP Afraid

बहरहाल, अगर हम दिल्ली से शुरुआत करें, तो दिल्ली में मजबूत पार्टी आम आदमी पार्टी से इन दिनों भाजपा की दुश्मनी कुछ ज्यादा ही बढ़ती ही जा रही है। कुछ सियासी जानकारों का कहना है कि जिस आम आदमी पार्टी को संघ और भाजपा ने कांग्रेस को खत्म करने के लिए पैदा किया था, वो आम आदमी पार्टी अब भाजपा को ही न सिर्फ आंखें दिखाने लगी है, बल्कि उसके लिए खतरा भी बनती जा रही है। और उससे भी बढ़कर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात की एक जेल में पहुंचकर अपने एक कार्यकर्ता को पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर आते हैं। इतना ही नहीं रात-दिन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनके कई ताकतवर और नजदीकी नेताओं को मंत्री होते हुए भी और सांसद संजय सिंह को राज्यसभा का सदस्य होते हुए भी जेल भेजा जा चुका है। Why Are PM Modi And BJP Afraid

मामला कथित शराब घोटाले का है, बकौल केजरीवाल इस मामले में अभी तक कोई पक्का सुबूत ईडी ने पेश नहीं किया है। सारा मामला आरोपों पर है। इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी तीन बार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन वो हाजिर नहीं हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे केजरीवाल का डर कह रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी के नेता एक मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल और उनके पद की संवैधानिक गरिमा की दुहाई दे रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को अब दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिकों में दवा घोटाले का आरोप लगाते हुए घेरा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के उप राज्यपाल की ओर से नकली और घटिया दोयम दर्जे की दवाएं खरीदने के आरोप लगाए हैं। Why Are PM Modi And BJP Afraid

बहरहाल, राजनीति के जानकारों के इस मामले में अलग-अलग विचार हैं और जानकार इस मामले में एक नहीं, बल्कि तीन खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का एक खेमा कह रहा है कि केजरीवाल ने जिस प्रकार से ईमानदारी का ढिंढोरा पीटकर दिल्ली की सत्ता हासिल की, असल में वो ईमानदारी महज एक दिखावा और छलावा था। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जहां भी मौका मिला वहीं भ्रष्टाचार किया है, जिसकी सजा अब उसके कई बडे़ नेताओं को मिल रही है और अभी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई लोग जेल में जाएंगे। राजनीति के जानकारों का एक दूसरा खेमा कह रहा है कि केजरीवाल अगर ईमानदार हैं और उनकी सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें ईडी और जांचों का सामना करने में परहेज नहीं होना चाहिए। हालांकि इस खेमे के कुछ जानकारों का कहना है कि केजरीवाल जब तक ईडी का सामना करने से बचे हैं, तभी तक बाहर हैं। इसका मतलब ये भी है कि केजरीवाल को जेल भेजने की पूरी तैयारी है, बस उनके हत्थे चढ़ने की देर है। राजनीति के जानकारों का एक तीसरा खेमा केजरीवाल के पक्ष में खड़ा दिखता है। इस खेमे का कहना है कि केजरीवाल एक ईमानदार नेता हैं और ये उनके और उनकी सरकार के खिलाफ पड़े अब तक के दर्जनों छापेमारियों के बावजूद उनका स्वच्छ छवि का नेता साबित होने से साफ होता है। Why Are PM Modi And BJP Afraid

ये भी पढ़िए …  11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

इस खेमे का कहना है कि अभी तक आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके जेल गए नेताओं के खिलाफ भी कोई सबूत केंद्र सरकार या कोई जांच एजेंसी नहीं जुटा सकी है। लेकिन वहीं कई ऐसे नेता भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं या उसके साथ गठबंधन में है, जिन पर भ्रष्टाचार के खुले आरोप हैं और सबूत भी, लेकिन मजाल क्या कि किसी भी नेता के खिलाफ कोई जांच हो जाए या ईडी, सीबीआई और आईटी के किसी अफसर की मजाल क्या कि उनके खिलाफ जांच करने पहुंच जाए। इस खेमें और आम आदमी पार्टी के नेताओं का ये भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केजरीवाल के बढ़ते कद से इतने डरे हुए हैं कि उन्हें अब कांग्रेस के बाद बड़ी चुनौती अगर कोई सामने दिख रही है, तो वो है आम आदमी पार्टी। हालांकि सबके अपने-अपने दावे हैं। लेकिन हमें परिणाम का इंतजार करना चाहिए। क्योंकि मेरा मानना है कि आंख बंद करके कुछ भी कहने से अच्छा है कि अब तक जिन विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार ने ईडी, सीबीआई और आईटी की जांच करवाई है या इन एजेंसियों ने जहां-जहां रेड डाली है, उसे सार्वजनिक करना चाहिए कि आखिर उसका परिणाम क्या हुआ। इससे जनता को न सिर्फ ये पता चलेगा कि कौन-कौन भ्रष्टाचारी हैं, बल्कि ये भी साफ हो जाएगा कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है या सदुपयोग कर रही है। Why Are PM Modi And BJP Afraid

दरअसल, जब कोई छोटी पार्टी तेजी से बढ़ती है, तो जाहिर है कि उस पार्टी को सबसे ज्यादा खतरा सामने दिखना तय ही है, जो पूरे देश पर हुकूमत कर रही हो, फिर चाहे वो भारतीय जनता पार्टी हो या फिर कांग्रेस हो। आज जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है, वही काम दूसरे तरीके से कभी कांग्रेस ने भी किया है। कांग्रेस ने जहां क्षेत्रीय पार्टियों को बहुत आगे नहीं बढ़ने दिया, तो भारतीय जनता पार्टी आज हर क्षेत्रीय पार्टी को या अपने साथ लाना चाहती है या फिर उसे इतना कमजोर कर देना चाहती है, जिससे वो अपने ही राज्य में चुनाव लड़ने की स्थिति में न बचे। ये सब एक छत्र राज करने की चाहत का नतीजा है, जो शायद अभी जनता को समझ नहीं आ रहा है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से गहरी और लोगों को अपने से जोड़ने की राजनीति पर काम कर रही है, वो एक भी विपक्षी दल नहीं कर पा रहा है। और जिस वजह से आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई और जिस प्रकार से उसने कई मुफ्त की घोषणाएं करके न सिर्फ दो राज्यो में सत्ता हासिल की, बल्कि कुछ दूसरे राज्यों में भी सीटें लाकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया, उसकी हर योजना को भारतीय जनता पार्टी ने कैप्चर करके मुफ्त की योजनाओं की घोषणा अब हर चुनाव में करनी शुरू कर दी है। Why Are PM Modi And BJP Afraid

हालांकि ये अपने आप को सिद्धांतवादी पार्टी कहलाने वाली भाजपा के लिए एक प्रकार की राजनीतिक पैंतरेबाजी ही है, लेकिन वो जीतने के लिए इस तरह की हार को बर्दाश्त करने में कोई झिझक महसूस नहीं कर रही है और उसने इस बार जिस प्रकार से तीन हिंदी बेल्ट के राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है, उसमें मुफ्त की घोषणाओं का बडा़ योगदान रहा है। लेकिन मेरे ख्याल से लोकतंत्र की खूबसूरती तभी बनी रह सकती है, जब सत्ता पक्ष से सवाल करने और उसे चुनावों में चुनौती देने के लिए विपक्षी पार्टियां बची रहेंगी। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में बिल्कुल समदर्शी हो जाना चाहिए और जो भी भ्रष्टाचारी हों, चाहे पक्ष के या विपक्ष, उनके खिलाफ जांच एजेंसियों को निष्पक्ष रूप से जांच करने देना चाहिए और अगर जांच एजेंसियां किसी जांच को गलत तरीके से करती हैं या फिर वो सही लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दायर करती हैं, तो एजेंसियों के अफसरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। Why Are PM Modi And BJP Afraid

 

Similar Posts