ED Action On AAP

 Will Not Go To ED Hearing : सीएम केजरीवाल ने चौथी बार दरकिनार किया ED का समन, ईडी की पेशी पर नहीं जाएंगे 

 Will Not Go To ED Hearing : सीएम केजरीवाल ने चौथी बार दरकिनार किया ED का समन, ईडी की पेशी पर नहीं जाएंगे

 Published By Anil Katariya

Will Not Go To ED Hearing : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में तलब किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को दरकिनार कर सकते हैं। प्रवर्त्तन के चौथे समन को दरकिनार करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक गोवा निकलने का प्लान बना चुके हैं। वह अगल तीन दिन तक गोवा में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को परखेंगे।

Will Not Go To ED Hearing

ये भी पढ़िए …  तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर के एक अधिकारी ने बताया “पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा निकलने वाले हैं।” अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री होने के साथ वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख भी हैं और गोवा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेना है। Will Not Go To ED Hearing

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

एक कार्यक्रम के बाद बुधवार को जब खुद अरविंद केजरीवाल से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि “हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।” एचटी ने ईडी से भी संपर्क किया लेकिन अधिकारियों ने कॉमेंट नहीं किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) अरविंद केजरीवाल पर सवालों से भागने का आरोप लगा रही है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक भगोड़े की तरह व्यवाहर कर रहे हैं, लेकिन कानून जल्द उन तक पहुंचेगा। जिस दिन ईडी ने टालमटोल का संज्ञान लेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। तब आम आदमी पार्टी विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देगी।’ Will Not Go To ED Hearing

ये भी पढ़िए …  इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद

केजरीवाल इससे पहले ईडी के तीन समन को नजरअंदाज कर चुके हैं। उन्हें 2 नवंबर, 22 दिसंबर और 3 जनवरी को बुलाया गया था। लेकिन तीनों ही मौकों पर उन्होंने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पेशी से इनकार कर दिया। उन्होंने ईडी को हर बार खत लिखकर पूछा है कि उन्हें यह बताया जाए कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। ईडी ने 13 जनवरी को उन्हें चौथा समन भेजा था। इससे एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के तीन दिन के गोवा प्लान का ऐलान कर दिया था। Will Not Go To ED Hearing

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने बार-बार इन समन पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि यह साफ नहीं है कि उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है या आरोपी के रूप में, दिल्ली के मुख्यमंत्री की हैसियत से या आप प्रमुख होने की वजह से। 3 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करना चाहती है। इसी केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं। Will Not Go To ED Hearing

Similar Posts