SPG Take Control Of Ayodhya

SPG Take Control Of Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, एसपीजी के साथ 30 हजार पुलिस जवान तैनात

SPG Take Control Of Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, एसपीजी के साथ 30 हजार पुलिस जवान तैनात

Published By Roshan Lal Siani

SPG Take Control Of Ayodhya : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी व VIP मेहमानों की संख्या को देखते हुए अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रधान मंत्री मोदी के कार्यक्रम वाले मार्गों को एसपीजी ने पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से 7000 से ज्यादा विशिष्ठ अतिथियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते 22 जनवरी से पहले ही पुरे जिले की सुरक्षा बंदी की गई है। धरती से लेकर आसमान तक सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है। इसके लिए बाकायदा जनपद को येलो और रेड जोन में बांटा गया है। येलो और रेड जोन के साथ जिले के विभिन्न इलाकों में निगरानी के लिए 10,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

SPG Take Control Of Ayodhya

आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में जहां 10000 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के पंहुचने का अनुमान है वहीं लाखों की संख्या में राम भक्त भी पहुँच रहे हैं। ख़ास बात ये है प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश के प्रधान मंत्री शिरकत करेंगे। यही वजह है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसपीजी ने अयोध्या में पहले से ही डेरा डाल दिया है। आलम यह है कि राम मंदिर परिसर समेत प्रधानमंत्री के आवागमन के सभी मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के नियंत्रण में रहने वाली है। SPG Take Control Of Ayodhya

ये भी पढ़िए …   पहली बार सूट बूट में नजर आएंगे यूपी पुलिस के जवान, जवानों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

SPG Take Control Of Ayodhya

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ एसपीजी के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से भी 30000 से ज्यादा जवानों को बुलाया गया है। जो अयोध्या के अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभाल चुके हैं। सभी जवानों को जिम्मेदारियां आवंटित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 26 कंपनी पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसबी और आइटीबीपी आदि के जवान भी तैनात हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की टीम लगातार विभिन्न इलाकों में निगरानी कर रही है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। SPG Take Control Of Ayodhya

ये भी पढ़िए …  11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

हाईवे पर प्रत्येक 200 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को आवागमन की छूट दी जा रही है। जवानों के ठहरने के लिए जिले की तमाम होटल धर्मशालाओं के अलावा 103 स्कूलों को भी अधिग्रहित किया गया है। 12 स्थान पर अंतिम ड्रोन सिस्टम से ड्रोन की भी निगरानी की जा रही है। नयाघाट पर फ्लोटिंग कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिओ फेंसिंग के जरिए जलमार्ग पर भी निगरानी की जा रही है। SPG Take Control Of Ayodhya

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts