ED team attacked in West Bengal

ED team attacked in West Bengal : तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी

ED team attacked in West Bengal : तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी

Published By Anil Katariya

ED team attacked in West Bengal बंगाल : पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। तृणमूल नेता के घर पर छापेमारी के दौरान ED की टीम पर यह आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में कई ED अधिकारी घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पर कथित तौर पर हमला किया गया है। राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम तृणमूल नेता व ब्लाक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गई थी।

ED team attacked in West Bengal

ये भी पढ़िए …  इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद

आपको बता दें कि शुक्रवार को प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर राशन घोटाले की जांच करने पहुंची थी। जहां शाहजहां शेख के समर्थकों ने न सिर्फ ED अधिकारियो पर जानलेवा हमला कर दिया बल्कि जमकर लाठी डंडे और पथराव कर दिया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने शुक्रवार सुबह कोलकाता तथा उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। ED team attacked in West Bengal

ED team attacked in West Bengal

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा काटा। आलम यह देखने को मिला कि शाहजहां शेख के समर्थकों ने मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा गया। उनके साथ भी न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उनके फोन छीन लिए गए। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर उनके पासवर्ड पूछे गए और कवर की गई वीडियो डिलीट करा दिए। ED team attacked in West Bengal

ED team attacked in West Bengal

ये भी पढ़िए …  अवैध खनन मामले में ईडी ने की 20 ठिकानो पर छापेमारी, कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता समेत कई की बढ़ी मुश्किलें

बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे शाहजहां शेख समर्थकों ने ED टीम का घेराव कर हमला कर दिया। हमले में कई ईडी अधिकारी घायल हो गए। कई के सिर फट गए हैं। समर्थकों के गुस्से को देखते हुए ED अधिकारियों को मौके से भाग कर जान बचानी पड़ी। आनन फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायल अधिकारियों को कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक समर्थकों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। जिसका केंद्रीय बल के जवानों को अनुमान नहीं था। बड़ी संख्या में लोग होने के कारण जवान अधिकारियों का बचाव भी नहीं कर सके। ED team attacked in West Bengal

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

सूत्रों की माने तो टीएमसी नेता के समर्थकों ने डर से जहां-तहां छिपे अधिकारियों को चुन चुनकर पीटा। जमकर लाठी डंडे बरसाए। जिससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद तृणमूल नेता के समर्थकों ने जवानों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। पुरे इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। ईडी के अधिकारियों ने जिले के बनगांव में तृणमूल नेता शंकर आढ्य के घर पर भी छापेमारी की। दोनों टीएमसी नेता राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी बताए जा रहे हैं। ED team attacked in West Bengal

ED team attacked in West Bengal

ये भी पढ़िए …  खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज

ईडी पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का बयान आया है। मजूमदार ने कहा कि इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उन्होंने कहा कि ईडी कार्रवाई करती रहेगी, यह बिल्कुल स्पष्ट है। भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी पर हमला यह दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि शाहजहां शेख संदेशखाली इलाके का डॉन है। वह टीएमसी नेता भी है। सिन्हा ने कहा कि शेख पर कई हत्या के मामले हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि वह एक टीएमसी नेता है। ED team attacked in West Bengal

Similar Posts