ATS Arrest Seema Haidar : ATS की गिरफ्त में सीमा पार से सचिन की दुल्हनिया, अब खुलेगा राज़
Published By Roshan Lal Saini
ATS Arrest Seema Haidar दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का नाम पुरे देश में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। पाकस्तानी महिला सीमा न सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनी हुई बल्कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन अब जहां सचिन की पाकिस्तानी मोहब्बत ATS के रडार पर आ गयी है। यानि नेपाल के रास्ते भारत नोएडा पहुंची सीमा हैदर उर्फ़ सीमा सचिन की मुस्किले बढ़ने लगी है। सोमवार को यूपी ATS ने सचिन की पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा को हिरासत में ले लिया है बल्कि गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ शुरू हो गई है। पाक से भारत आई सीमा हैदर को लेकर सुरक्षा एंजेसियों के हरकत में आने के बाद अब यूपी ए.टी.एस उसको सचिन के घर से डिटेन कर अपने साथ ले गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन के घर की गली को दोनो ओर नाकेबंदी कर सीमा और उसके प्रेमी सचिन को अपने साथ ले गई है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में सीमा के भारत आने के असली मकशद से पर्दा उठने वाला है।
आपको बता दें कि ऑनलाइन PUBG गेम खेलते हुए नोएडा के सचिन का सम्पर्क पकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा हैदर से हो गया। सीमा का पति गुलफाम हैदर दुबई में जॉब करता है। जिसकी अनुपस्तिथि में PUBG खेलते खेलते सचिन और सीमा हैदर से बात होने लगी। दोनों के बीच दिन में कई घण्टे बात होने लगी जिसके बाद सचिन को 4 बच्चों की मां सीमा से प्यार हो गया।
दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें तक खा ली। इतना ही नहीं सीमा हैदर अपना घर मकान सब बेच कर चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई। इसी बीच सचिन मीणा भी सीमा से मिलने नेपाल पहुंच गया। जहां दोनों एक होटल में रुके और इंस्टाग्राम पर खूब रील बनाई। सचिन सीमा को अपने नोएडा के घर का पता देकर वापस चला आया और उसके पीछे पीछे सीमा भी चली आई। ATS Arrest Seema Haidar
पकिस्तान से सीमा हैदर नोएडा पहुंची तो मीडिया की सुर्खियां बन गई। देखते ही देखते एक सप्ताह में सीमा हैदर न सिर्फ देश दुनिया के चैनलों पर छा गई बल्कि सीमा हैदर के नामा पर बने कई इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी रीलें वायरल होने लगी। पाकिस्तानी सीमा ने इंस्टाग्राम पर अपने घर से लेकर नेपाल पहुँचने तक ही नहीं बल्कि सीमा पार करने तक के रील बनाकर पोस्ट किए हैं। जिन्हे लाखों लोग देखने के साथ लाइक भी कर रहें हैं। इंस्टग्राम पर उसकी वीडियोज देखने के बाद जहां पाकिस्तानी लोगों में आक्रोश बना हुआ वहीं भारत के लोग सीमा भाभी का स्वागत कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं। क्योंकि सीमा के पास से पांच पासपोर्ट मिलना और पांचवी पास होने के बाद गिटपिट अंग्रेजी और हिंदी बोलने के साथ मीडिया के सवालों का बेखौफ सामना करना उसको सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। हालांकि सीमा के सचिन के साथ शादी करने के बाद पकिस्तान में हिन्दू परिवारों पर अत्याचार करने के साथ मंदिरो को तोड़ना शुरू कर दिया है। ATS Arrest Seema Haidar
पकिस्तान से आई सचिन की दुल्हनियां सीमा सचिन की खुफिया विभाग समेत तमाम एजेंसियों ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को यूपी ATS की टीम सचिन के घर पहुंची। जहाँ उनके घर की गली को सील कर सीमा और सचिन को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। ATS सीमा और सचिन से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। सचिन और सीमा की गिरफ्तारी के बाद उनके घर के लोग दरवाजा बंद किये हुए हैं। घर का कोई भी सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि यूपी की एटीएस टीम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रही है। साथ ही सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके कांटेक्ट के बारे में जांच की जा रही है। इस मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी थी। सीमा से ATS की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पूछताछ और तमाम जांच पड़ताल होने के बाद ही सीमा के जासूस होने से पर्दा उठ पायेगा। ATS Arrest Seema Haidar
हाल ही में सीमा हैदर ने एक वीडियो वायरल कर देश के नाम एक सन्देश भी भेजा था जिसमे उसने कहा था कि “अभी हमारे पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। उसक पति सचिन खाली यानी बेरोजगार हैं। हमने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है जिसे सब लोग सब्सक्राइब कर लें। जिससे हमें कुछ फ़ायदा हो सके। ” वहीं एक सन्देश पकिस्तान से वायरल हुआ जिसमे एक व्यक्ति कहता दिख रहा है कि “सीमा हैदर यहाँ से तीन दिन के लिए ये कहकर गई थी कि मेरे सामान का धयान रखना मैं वापस आउंगी कहकर गई थी लेकिन अभी तक वापस नहीं लोटी।”
ATS Arrest Seema Haidarसीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बीच पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसे देखते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सीमा सचिन के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहां फोर्स तैनात कर दी गई है। सीमा के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है। यूपी ATS की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से सीमा हैदर को अपने साथ ले गई है। सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। ATS, IB और नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। सीमा को जैसे ही ATS अपने साथ ले गई, सचिन के घरवालों ने अपने घर के दरवाजे बंद किए हुए हैं। सीमा हैदर ने एक टीवी चैनल पर अपने पहले पति गुलाम हैदर को सोमवार को तलाक दे दिया है। गुलाम के आरोपों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि “आई एम वाइफ ऑफ सचिन”। मेरा तुमसे अब कोई मतलब नहीं है। ATS Arrest Seema Haidar