Jamiat Ulama-e-Hind : दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों के साथ मारपीट से गुस्से में जमीयत, X अकॉउंट पर पोस्ट कर लगाए आरोप
Published By Anil Katariya
ये भी देखिए …
ये भी पढ़िए … साइबर ठगी की शिकार महिला ने की आत्महत्या, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1,91,550 रुपये
जानकारी के मुताबिक़ मनोज कुमार तोमर थाना सराय रोहिल्ला की इंद्रलोक पुलिस चौकी के प्रभारी थे। मनोज तोमर को दो महीने पहले ही इंद्रलोक पुलिस चौकी में तैनात किया गया था। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के समीप दोपहर करीब दो बजे शुक्रवार की नमाज के दौरान दारोगा मनोज तोमर ने नमाजियों के साथ बदसलूकी की थी। वायरल वीडियो में दारोगा मनोज तोमर मस्जिद के पास सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश करते और आक्रोशित होकर कुछ नमाजियों को धक्का देते और लात मारते दिखायी दे रहे हैं। Jamiat Ulama-e-Hind
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
वीडियो वायरल हुआ तो जमीयत-उलमा-ए-हिन्द अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दारोगा की करतूत पर नाराजगी जताई है। मौलाना अरशद मदनी ने अपने X अकॉउंट पर लिखा है कि आज के नए भारत की बदलती तस्वीर लोगों के मन में मुसलमानों के प्रति इतनी नफ़रत भर गई है कि उन्हें देखकर दिल्ली पुलिस का एक एसआई, जो इंद्रलोक चौकी का (एस आई SI) था, नफरत में अंधा होकर अपनी नैतिकता, अपनी संस्कृति खो बैठा।
ये भी पढ़िए ... अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम