Hardwar News

Hardwar News : साइबर ठगी की शिकार महिला ने की आत्महत्या, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1,91,550 रुपये

Hardwar News : साइबर ठगी की शिकार महिला ने की आत्महत्या, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 1,91,550 रुपये

Published By Anil Katariya

Hardwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार में महिला द्वारा आत्महत्या का अनोखा मामला सामने आया है। रुड़की के थाना सिविल लाइन इलाके के आदर्श शिवजी नगर निवासी महिला ने साइबर ठगी से आहत आकर आत्महत्या कर ली। साइबर ठगी का शिकार होने के बाडी महिला न सिर्फ सदमे में आ गई थी बल्कि बेहद परेशान चल थी। मानसिक तनाव में आकर महिला ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के बेटे थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

Hardwar News

ये भी पढ़िए ...  अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या,  छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम

आपको बता दें रुड़की के आदर्श शिवजी नगर निवासी गंगा देवी के पास कुछ दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताते हुए अपने जाल में फंसा लिया था। फोन करने वाले ने महिला को लोन दिलवाने झांसा दिया था। मृतक गंगा देवी के बेटे के मुताबिक़ उसकी मां झांसे में आकर लोन लेने को राजी हो गई। लेकिन उसकी मां इस बात से अंजान थी कि जो शख्स उनको लाखों का लोन देने की बात कर रहा है वह उसके साथ ठगी कर लेगा। Hardwar News

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

पीड़ित के मुताबिक़ इसी बीच उसकी मां गंगा देवी के फोन पर मैसेज आया और फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफरकर लिये। साइबर ठगी का शिकार होने की बात उसकी मां ने परिजनों को नहीं बताई। लेकिन वह खुद परेशान रहने लगी। उसकी टेंशन लगातार बढ़ती जा रही थी। मां को टेंशन में देख बेटे ने उसका फोन चेक किया तो उनके होश उड़ गए। ठगों ने उनके फोन से गूगल पे के जरिये 1,91,550 रुपये ठग लिये। Hardwar News

ये भी देखिए …

ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा

परिजनों के मुताबिक़ जब महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसकी मां गंगा देवी गहरे सदमे में चल रही थी। 4 मार्च को गंगादेवी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गुरूवार अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। गंगा देवी के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। Hardwar News

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छनबिन में जुट गई है। साइबर ठगी का यह महला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोगो साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई। Hardwar News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts