BKU Leader Rakesh Tikait : भाकियू की मासिक पंचायत में गरजे राकेश टिकैत, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
Published By Roshan Lal Saini
BKU Leader Rakesh Tikait : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में आयोजित की गई। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिसमें हरियाणा दिल्ली पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें किसानों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की गई।
ये भी पढ़िए .... किसानों को मनाने चंडीगढ़ पहुंचे तीन दिग्गज मंत्री, थोड़ी देर में किसानों नेताओं से करेंगे वार्ता
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया। 21 फरवरी को प्रदेश भर के जिला मुख्यालय पर काम बंद कर पूरी तरह से धरना प्रदर्शन और शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें किसान अपने ट्रैक्टर और गाड़ियां लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह देश केवल आंदोलन से बचेगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार राजनीतिक संगठनों को अपने साथ मिल रही है। BKU Leader Rakesh Tikait
ये भी देखिए ..... कांग्रेस व बीजेपी के बीच हुए EVM को लेकर हुए समझौते पर वामन मेश्राम का बड़ा खुलासा
वे किसानों से अपील करते हैं कि वह किसान आंदोलन में हमारे साथ रहे। अगर कोई किसान भाई राजनीतिक दल में जाना चाहता हो उस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उनका राजनीति से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान सरकार का समर्थन करता है तो वह अपना 10 साल पुराना ट्रैक्टर पंपिंग सेट जमा कर दे और फिर सरकार का खुलकर समर्थन करें। BKU Leader Rakesh Tikait
उनकी लड़ाई सरकार की नीतियों से है। चौधरी राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन में टिकैत परिवार के एक सदस्य को शहीद होना पड़ेगा। क्योंकि वह किसानों के लिए परिवार के एक सदस्य की शहादत देने को तैयार हैं। किसान आंदोलन में सबसे आगे टिकैत परिवार चलेगा और उसके पीछे किसान भाई रहेंगे। BKU Leader Rakesh Tikait
ये भी पढ़िए .... किसानों का भारत बंद का दिखा असर, हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा की गई बंद, राकेश टिकैत ने दी चेतवानी
उन्होंने कहा कि पंचायत में फैसला लिया गया है कि 21 फरवरी को सभी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा और उसके बाद 26 और 27 तारीख को सभी किसान अपने ट्रैक्टरों के मुंह दिल्ली की ओर करके हाईवे पर खड़ा करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सभी किसान एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए गाजीपुर तक ट्रैक्टरों की लाइन रहेगी। जबकि एक तरफ का हाईवे खुला रहेगा। BKU Leader Rakesh Tikait
ये भी देखिए ..... संजय गर्ग, धर्म सिंह सैनी पर बीजेपी सांसद का बड़ा बयान
चौधरी राकेश टिकैत ने आगे कहा कि अगर सरकार आडवाणी की होती या मुरली मनोहर जोशी की होती या अटल बिहारी वाजपेई की होती तो वह किसानों की बात जरूर सुनते। लेकिन यह उद्योगपतियों की सरकार है, उद्योगपतियों का देश में जल्दी ही रोटी पर भी कब्जा होने वाला है। उन्होंने फ्री में अनाज लेने वालों को भी नसीहत देते हुए कहा कि उद्योगपतियों की नजर अब गरीब की रोटी पर है और यह रोटी एक दिन उद्योगपतियों की तिजोरी में बंद होगी। BKU Leader Rakesh Tikait