Farmers Protest

Farmers Protest : किसानों को मनाने चंडीगढ़ पहुंचे तीन दिग्गज मंत्री, थोड़ी देर में किसानों नेताओं से करेंगे वार्ता 

Farmers Protest : किसानों को मनाने चंडीगढ़ पहुंचे तीन दिग्गज मंत्री, थोड़ी देर में किसानों नेताओं से करेंगे वार्ता

Published By Roshan Lal Saini

Farmers Protest : विभिन्न मांगो को लेकर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन से केंद्र सरकार की हवाइयां उड़ी हुई है। पूर्व में हुए किसान आंदोलन से सबक लेते हुए केंद्र सरकार लगातार इसी कोशिश में है कि किसी भी किसानों को समझा कर न सिर्फ शांत किया जाये बल्कि उनके द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन से रोका जाए।

इसी कवायद में तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति वीरवार को किसान संगठनों के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंची है। पूरी बातचीत ऐसे समय में हो रही जब पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गतिरोध जारी है।

Farmers Protest

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय किसानों के साथ होने वाली बैठक में शामिल हुए हैं। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर देर शाम से किसान नेताओं के साथ मंत्रियों की बैठक होनी थी। Farmers Protest

सरकार और किसानों नेताओं के बीच इससे पहले भी दो बार बैठकें हो चुकी है। लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची। वीरवार की शाम होने वाली तीसरे राउंड की बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों को किसानों को समझाने की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक की यह दोनों पक्षों के बीच होने वाली तीसरे चरण की बैठक होगी। इससे पहले 8 और 12 फरवरी को हुई पहले दो चरण की बैठक में हुई बातचीत का कोई नतीजा नही निकला। Farmers Protest

ये भी देखिए …

केंद्र सरकार की एक समिति के साथ बैठक से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रधानमंत्री को समिति में शामिल तीनों केंद्रीय मंत्रियों से बात करनी चाहिए। जिससे किसानों और सरकार के बीच सामजस्य बन सके। Farmers Protest

ये भी पढ़िए ...  यूसीसी बिल पास होने पर बोले सीएम धामी, यह अवसर मिलना उत्तराखण्ड का शोभाग्य

वहीं किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि आज तीन फैसले लिए गए। “पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे। दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक, परसों हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी। 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी, उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे।” Farmers Protest

शंभू बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव पंधेर ने कहा कि “प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें मान ली जानी चाहिए। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद प्रतिनिधिमंडल से बात करें और किसानों की मांगों का समाधान करें। हम चाहते हैं कि हमारी मांगें मानी जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि या तो हमारी मांगें स्वीकार करें या हमें शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति दें।” Farmers Protest

ये भी देखिए ...  चौकीदारों ने देश के चौकीदार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कर दी कमाल की शायरी

Similar Posts