Saharanpur News

Saharanpur News : पतंग के साथ काट दी युवक की गर्दन, चाइनीज मांझे की चपेट में आने युवक की मौत

Saharanpur News : पतंग के साथ काट दी युवक की गर्दन, चाइनीज मांझे की चपेट में आने युवक की मौत

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : बुधवार को वसंत पंचमी का त्यौहार धूम ढाम से मनाया गया। दिन भर जहां पतंगबाजों ने जमकर पतंग उड़ाए वहीं पतंगबाजों की मनमानी से कई लोगों की जान पर बन आई। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर  सदर बाजार इलाके का है। जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है।

Saharanpur News

जानकारी के मुताबिक़ बाइक सवार युवक शारदा नगर पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस उसको लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गई लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। Saharanpur News

ये भी देखिए ... चौकीदारों ने देश के चौकीदार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कर दी कमाल की शायरी

Saharanpur News

आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार एक युवक शारदा नगर पुल पार कर रहा था।  इसी बीच वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। तेज धार चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई। जिससे युवक बुरी तरह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस राहगीरों की मदद से उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्सट्रो के मुताबिक बीच रस्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ... गन्ना मूल्य घोषित ना होने से यूपी के किसानों में भारी रोष, फिर हो सकता है बड़ा आंदोलन

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक न्यू शारदानगर का रहने वाला है, लेकिन अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के ने बताया कि शारदानगर पुल पर चीनी मांझे से युवक लहुलूहान होकर गिर गया था। Saharanpur News

ये भी देखिए …

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक की मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चाइनीज मांझे से एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रतिबंध के बाद भी चंद पैसों के मुनाफे के चक्कर में दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। और पुलिस-प्रशासन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करता आ रहा है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  यूसीसी बिल पास होने पर बोले सीएम धामी, यह अवसर मिलना उत्तराखण्ड का शोभाग्य

WWW.NEWS14TODAY.COM 

Similar Posts