Saharanpur News : महापौर ने की स्टेशन पर शहीदों की प्रतिमाएं लगाने की मांग, सौ फुटा काॅरीडोर को हरित पट्टी के रुप में विकसित करने का दिया सुझाव

Saharanpur News

Saharanpur News : महापौर ने की स्टेशन पर शहीदों की प्रतिमाएं लगाने की मांग, सौ फुटा काॅरीडोर को हरित पट्टी के रुप में विकसित करने का दिया सुझाव

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : महापौर डाॅ. अजय कुमार ने सहारपुर रेलवे स्टेशन व उसके परिसर में स्वतंत्रता आंदोलन को प्रदर्शित करता कोई शिलापट या शहीदों की प्रतिमा या प्रतीक रूप में कोई दीपिका स्थापित करने की मांग की है। महापौर ने 100 फुटा रेल काॅरीडोर को हरित पट्टी के रूप में विकसित करने तथा खलासी लाइन की ओर नवनिर्मित टिकट आरक्षण केन्द्र से सर्किट हाऊस मार्ग तक मार्ग चौड़ीकरण व निर्माण हेतु स्मार्ट सिटी सहारनपुर/नगर निगम को एनओसी देने की भी मांग की है।

महापौर ने इस सम्बंध में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अलग-अलग पत्र लिखे है। महापौर द्वारा यह पत्र रेलवे के मण्डलीय वरिष्ठ अभियंता हिमांशु धीमान व सहायक मण्डलीय अभियंता आदित्य सिंह को सौंपे गए हैं।

Saharanpur News
फोटो- रेलवे के मण्डलीय वरिष्ठ अभियंता हिमांशु धीमान व सहायक मण्डलीय अभियंता आदित्य सिंह के साथ महापौर डाॅ॰ अजय कुमार
ये भी पढ़िए …  सहारनपुर की राजनीती में मची खलबली, दो पूर्व मंत्री कर रहे बीजेपी में जाने की तैयारी

महापौर अजय कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और आपके कुशल मार्गदर्शन  में अमृत महोत्सव के अमृतकाल में रेलवे मंत्रालय नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में सहारनपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और बाह्य स्वरूप परिवर्तित किया जा  रहा है। सहारनपुर क्रांतिकारियों और आजादी के दीवानों का घर रहा है। शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्र सान्याल,सरीखे अनेक क्रांतिकारियों के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरोजनी नायडू, आचार्य विनोबा भावे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी सहारनपुर की धरती को स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बनाया था। Saharanpur News

जहां रेशमी रुमाल तहरीक सहारनपुर के देवबंद से शुरु हुई थी, वहीं सहारनपुर की धरती काकोरी काण्ड से भी जुड़ी रही है। क्रांतिकारियों ने जिस पैसेंजर ट्रेन को लूटकर अंग्रेजी सरकार को चुनोती दी थी, वह ट्रेन भी सहारनपुर से ही लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। इसके अतिरिक्त 1857 के क्रांतिकारियों को भी सहारनपुर, देवबंद व नकुड़ में फांसी पर लटकाया गया था। Saharanpur News

पत्र में मांग की गयी है कि इन सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सहारनपुर रेलवे स्टेशन या उसके बाहर पार्क में स्वतंत्रता आंदोलन को प्रदर्शित करता कोई शिलापट या शहीदों की प्रतिमा या प्रतीक रूप में कोई दीपिका स्थापित करायें। रेल मंत्रालय के इस कदम से न केवल आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता बढ़ेगी बल्कि सहारनपुर के लोग भी अपने बुजुर्गों के बलिदान के प्रतीकों को देखकर गौरवान्वित हो सकेंगे। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  पूर्ण मंत्री समेत कई नेता बीजेपी में होंगे शामिल, सपा को लगेगा बड़ा झटका

महापौर डाॅ. अजय कुमार ने रेल मंत्री को लिखे एक दूसरे पत्र में दिल्ली रोड स्थित पैरामाउण्ट काॅलोनी से शुरु होकर रेलवे स्टेशन तक करीब पांच किलोमीटर लंबे सौ फुटा रेलवे काॅरीडोर को हरित पट्टी के रुप में विकसित करने की मांग की है।  पत्र में कहा गया है कि उक्त काॅरीडोर घनी आबादी से घिरा हुआ है, तथा वर्तमान में काॅरीडोर के काफी क्षेत्र में कूड़ा करकट व जल भराव की स्थिति रहती है। जिसके कारण लोगों को जल भराव व बीमारियों का सामना करना पड़ता है। पत्र में हरित पट्टी के रुप में काॅरीडोर को विकसित करने के अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने का सुझाव भी दिया गया है। Saharanpur News

एक अन्य पत्र में महापौर ने खलासी लाइन की ओर नवनिर्मित टिकट आरक्षण केन्द्र से सर्किट हाऊस मार्ग तक फोर लेन के रुप में मार्ग चौड़ीकरण का सुझाव देते हुए बताया है कि यह मार्ग बहुत जीर्ण-शीर्ण है, जिसके कारण हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती है। जिस कारण इस मार्ग का निर्माण कराया जाना जरुरी है। उस स्थिति में इस मार्ग का बाईपास के रुप में उपयोग किया जा सकता है। पत्र में मार्ग निर्माण हेतु स्मार्ट सिटी सहारनपुर/नगर निगम को एनओसी देने की मांग करते हुए कहा गया है कि यदि रेलवे एनओसी दे देता है तो नगर निगम अपनी निधि से इसका निर्माण करा सकेगा। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  बीजेपी के लिए इतने मुफीद क्यों हैं नीतीश, बनी बनाई सरकार तोड़कर NDA में क्यों हुए शामिल ?
ये भी पढ़िए …  “हाल-ए-विपक्ष 2024, यूपी में सपा के अलहदा कांग्रेस, रालोद और चंद्रशेखर आज़ाद की एएसपी कर सकते हैं गठबंधन”

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts