Voters Will Made Aware Through Sports : खेलों के माध्यम से भी किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक, मीडिया 11 एवं डीईओ 11 के बीच हुआ फ्रेंडशिप मैच
Published By Anil Katariya
Voters Will Made Aware Through Sports सहारनपुर : जनपद सहारनपुर प्रशासन ने अनोखा मतदाता जागरूक अभियान चलाया है। शनिवार को स्वीप योजना के तहत निर्वाचन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के मैच जेवी जैन डिग्री कालेज के ग्राउण्ड एवं नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के ग्राउण्ड में आयोजित कराया गया। लीग का उदघाटन जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फीता काटकर, कबूतर व गुब्बारे उडाकर किया। इस दौरान जहां प्रशासन की 6 टीमों की बीच मैच हुए वहीं मीडिया 11 ने भी क्रिकेट मैच खेल कर मतदाता जागरूकता अभियान में आहुति दी है।
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
आपको बता दें कि निर्वाचन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता व मतदान को बढावा देना है। इसके बाद ये मैच इन्टर स्कूलो में भी कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 नियत समय पर प्रस्तावित है। उसी को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 6 महीने से फोटो युक्त निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए और फोटो युक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचन नामावली को बहुत ही अच्छे ढंग से तैयार किया गया है। 25 जनवरी 2024 को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मतदाताओं के मध्य नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डिप्टी डीईओ और उनकी पूरी टीम द्वारा यह अभियान आयोजित किया गया है। Voters Will Made Aware Through Sports
ये भी पढ़िए … तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
सभी लोग सामूहिक रूप से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को प्रत्येक दृष्टि से मतदाताओं को जागरुक करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ और स्वीप के विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर टर्नआउट को बढ़ाने के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद की विभिन्न टीमें प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि इसके माध्यम से जागरूकता अभियान निश्चित रूप से फैलेगा। विश्व में सर्वाधिक रूप से लोकप्रिय क्रिकेट है और इसलिए हम लोगों ने आयोजन किया है। निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में और जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन अन्य आयोजन जैसे कुश्ती, कबड्डी, दौड़ आदि सभी खेलों का भी आयोजन समय समय पर कराया जाएगा जिससे अन्य खिलाड़ियों को भी इसमें प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। खेलों में युवा दर्शक एवं खिलाड़ी मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। Voters Will Made Aware Through Sports
ये भी पढ़िए … इनेलो विधायक के घर में मिला कुबेर का खजाना, विदेशी हथियार और कारतूस की खेप बरामद
प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच नकुड टाइटन्स द्वारा बेहट एवेन्जर्स तथा देवबन्द थन्डरबर्ड के साथ खेला गया। नकुड टाइटंस दोनों मैचो में विजयी रहा। इसी प्रकार सदर लायन्स द्वारा डीईओ इलेवन व रामपुर योद्धा के साथ मैच खेला गया जिसमें सदर लायन्स दोनो मैचो में विजयी रहा। नकुड टाइटन्स व सदर लायन्स दोनो टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जिनका मैच 17 जनवरी, 2024 को खेला जायेगा। शेष टीम का सेमीफानल के लिए रन रेट के आधार पर चयन होगा। स्वीप को बढ़ावा देने के लिए मीडिया 11 और डीईओ 11 के बीच फ्रेंडशिप मैच हुआ जिसमें डीईओ 11 ने मीडिया 11 को 30 रनों से शिकस्त दी। Voters Will Made Aware Through Sports
ये भी पढ़िए … AAP के तीनों प्रत्याशी पहुंचे राज्यसभा, जेल में बंद संजय सिंह दूसरी बार बने सांसद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीप के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं सुरक्षात्मक रूप से संपन्न कराना पुलिस एवं प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि किसी व्यक्ति की कोई शिकायत एवं सुझाव है तो वह नजदीकी थाने में अवगत करा सकता है। Voters Will Made Aware Through Sports
मैच के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ० अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायिक बेहट/नोडल आफिसर स्वीप श्रीमती संगीता राघव, वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल सैनी, अनिल कटारिया, अमित गुप्ता, अंकुर सैनी, अबरार अहमद, सहजाद बबलू, सर्वेंद्र पुंडीर, जगदीप, दीपेंद्र कुमार, साजिद, अक्षय सैनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे। Voters Will Made Aware Through Sports