Minor Maid Brutalized Gurugram : गुरुग्राम में नाबालिग मेड के साथ हुई हैवानियत, पॉस्को एक्ट के बाद भी खुलेआम घूम रहा आरोपी परिवार
Published By Anil Kataiya
Minor Maid Brutalized In Gurugram गुरुग्राम : हाईटेक सिटी गुरुग्राम में नाबालिग युवती के साथ हैवानियत मामला सामने आया है। 13 साल की नाबालिग मेड के साथ हैवानियत की साड़ी हदें पार की गई है। गृह स्वामी ने नाबालिग को यौन प्रताड़ना समेत लगभग हर तरह की शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी गृह स्वामी द्वारा न सिर्फ उसके मुंह पर टेप लगाकर यातना दी जाती थी बल्कि उसके बाल नोंचकर उखाड़ दिए जाते थे। मुहं पर टेप इसलिए लगाई जाती थी ताकि चिल्लाने की आवाज बाहर न जा सके। जिससे उसे बहुत दर्द होता था। इतना ही नहीं पानी में तेजाब डालकर उससे पोछा लगवाया जाता था। जिसके चलते उसके हाथ भी झुलस गए।
चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, 24 टांके लगने पर बची जान
ये भी देखिये... Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर सहारनपुर के राजपूत आग बबूला
इस पूरे मामले में CWC के सामने पुलिस की ओर से एक बात सामने आई है कि लड़की की उम्र 13 साल नहीं बल्कि 18 साल है। लेकिन ये सामने आने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य हैरान हैं। उनका कहना है कि उम्र में 5 साल का अंतर आना सामान्य बात नहीं है। ऐसे में अब लड़की की उम्र का पता लगाने के लिए वे ऑसिफिकेशन टेस्ट का सहारा लेने जा रहे हैं। इसके लिए वे सिविल हॉस्पिटल प्रबंधन से संपर्क कर उन्हें पत्र लिखने जा रहे हैं। सेक्टर-57 के मकान में 13 साल की नाबालिग मेड को बंधक बनाकर मामले में काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि मेरी ये पहली नौकरी थी। हर काम की समझ नहीं थी, लेकिन छोटी सी गलती करने पर मकान मालकिन उसे पीटती थी। काम करने में देरी होने पर, काम उनके मुताबिक न करने पर भी वे टॉर्चर करते थे। Minor Maid Brutalized Gurugram
साबुन फैक्ट्री में हुआ धमाका, पांच की मौत, दर्जनों घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस मामले में शनिवार को महिला थाना ईस्ट पुलिस 13 साल की नाबालिग मेड को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर गई। जहां पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व जेजे एक्ट की धारा होने के बावजूद नाबालिग किशोरी को नॉर्मल वॉर्ड में ही भर्ती करा दिया। जैसे ही चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के संज्ञान में मामला आया तो रविवार को तुरंत सिविल हॉस्पिटल के सुकुन सेंटर में उसे शिफ्ट कराया गया। ताकि वहां बेहतर माहौल में उसका अच्छे से इलाज हो सके। Minor Maid Brutalized Gurugram
ये भी देखिये... बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद
गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
नाबालिग मेड ने अपनी मकान मालकिन शशि शर्मा व उनके दो बेटों मोहित और ईशित पर आरोप लगाए हैं। दोनों युवकों पर आरोप है कि वे कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाने के साथ ही बैड टच करते थे। दोनों भाई आईआर इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाते हैं। सोहना रोड पर इस कंपनी का ऑफिस है और ये दोनों भाई इसमें डायरेक्टर हैं। ईशित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई गाजियाबाद से और गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की हुई है। रविवार को महिला थाना ईस्ट पुलिस ने दोनों युवकों व इनकी मां को थाने बुलाकर कई घंटों तक पूछताछ की। ख़ास बात तो ये है कि पॉस्को एक्ट जैसी धारा होने के बाद भी शशि शर्मा को गिरफ्तार करने की बजाये छोड़ दिया। Minor Maid Brutalized Gurugram