RLD Jayant Chaudhary Honored Players : खिलाड़ियों के बहाने जनता की नब्ज टटोलने निकले जयंत चौधरी, एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची को किया सम्मानित
Published By Roshan Lal Saini
RLD Jayant Chaudhary Honored Players : राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अनोखी पहल की है। जयंत चौधरी ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के बहाने जनता की जब्ज टटोलने की कोशिश की है। बृहस्पतिवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के निर्देश पर सहारनपुर के गांव झबीरन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जयंत चौधरी ने स्वम कार्यक्रम में पहुँच कर रजत पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया है। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में प्रोत्साहन की भावना कम होने के कारण खेलों में भारत अन्य देशों की अपेक्षा पीछे है। प्राची चौधरी ने 400 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर अपने परिवार, गांव, जनपद और प्रदेश का ही नहीं बल्कि समूचे भारत देश का नाम रोशन किया है।
ये भी देखिये…
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जयंत चौधरी तलाशेंगे रालोद की खोई जमीन, मतदाताओं की टटोलेंगे नब्ज
समलैंगिक विवाह को नहीं मिलेगी मान्यता, मुख्य न्यायधीश के कही ये बात
आपको बता दें कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार सहारनपुर जनपद में सरसावा से करीब चार किलोमीटर दूर झबीरण गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली प्राची चौधरी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की। रालोद की ओर से जयंत चौधरी ने एशियन खेलों की पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया है। जयंत चौधरी के रालोद नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहना कर और मोमेंटो देकर एशियन गेम्स विजेता प्राची का न सीर्फ सम्मान किया बल्कि उसके जज्बे और होंसले की जमकर तारीफ़ की है। RLD Jayant Chaudhary Honored Players
ये भी देखिये… INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
सरकार के सारे दावे फ़ैल, गन्ना भुगतान और वाजिब दाम को तरस रहे किसान
जयंत चौधरी ने कहा कि प्राची ने बिना सुविधाओं के सड़कों और पग डंडियो पर दौड़ कर अंतराष्ट्रीय मैदान तक पहुंची हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। किसान की इस बेटी से अन्य युवाओं और बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के बजट में कटौती की है। सरकार केवल क्रिकेट खिलाड़ियों का ध्यान रख रही है जबकि अन्य खेलों के खिलाडी क्रिकेट से ज्यादा पदक भारत को दिला रहे हैं। अगर सरकार इस ओर ध्यान से तो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले गेम्स में भारत के खिलाड़ी मेडलों की झड़ी लगा देंगे। RLD Jayant Chaudhary Honored Players
ये भी देखिये … भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले गुर्जर समाज बसपा को दे समर्थन
ये भी देखिये … उत्तराखंड वासियों पर बरसे पत्थर तो भावना पांडे ने अधिकारियों की लगा दी क्लास
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरसावा के गांव झबीरण में एशियाई खेलों में 400 मीटर रेस स्पर्धा की रजत पदक विजेता प्राची चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्राची के पिता जयवीर चौधरी ने जयंत चौधरी को तिरंगे रंग की पगड़ी पहनकर स्वागत किया। जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार खेल प्रतिभाएं हैं परंतु प्रोत्साहन के अभाव में भारत खेलों में पीछे है। भारत का खेल बजट मात्र 3400 करोड रुपए है जो 140 करोड़ की भारत की जनता पर मात्र 24 रुपए प्रति व्यक्ति बैठता है जो सरकार की खेल नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। RLD Jayant Chaudhary Honored Players
अखिलेश और कांग्रेस की तल्खी से INDIA गठबंधन में तकरार, कैसे लगेगी कांग्रेस की नैया पार ?
जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसद निधि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए लगाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत में गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि खर्च कर रहे हैं।जयंत चौधरी ने गांव झबीरण के लोगों से कहा कि वे गांव में खेलो को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर उनके पास भेजे। एक सप्ताह के भीतर उनके प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाएगा। RLD Jayant Chaudhary Honored Players
कपिल सिब्बल की एंट्री से INDIA गठबंधन नेताओं में मची अफरा तफरी, हैरत में पड़ गया विपक्ष
WWW.NEWS14TODAY.COM